RATLAM

आलोट में आदर्श मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना की निर्वाचन प्रेक्षक ने~~निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने ताल नगरीय निर्वाचन में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

Published

on

रतलामनगरीय निकाय निर्वाचन – 2022 के अंतर्गत प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया बुधवार को हुई । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने ताल नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्धारित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

डॉ. भार्गव ने नगरीय क्षेत्र में स्थापित आदर्श एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने यहां उपस्थित मतदाताओं को पंक्तिबद्द खड़ा करने तथा मतदान केंद्र के अंदर मतदाता को प्रवेश करने से लेकर प्रस्थान तक की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्रों के आसपास अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को हटाने के निर्देश दिए।इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

आलोट में आदर्श मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना की निर्वाचन प्रेक्षक ने

रतलाम नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में जिले के आलोट नगर परिषद के निर्वाचन तहत शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया हुई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने आलोट में मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. भार्गव ने आलोट में आदर्श मतदान केंद्र पर की गई आकर्षक सजावट एवं व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने आलोट क्षेत्र में स्थापित अन्य मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को भी देखा। इस दौरान एसडीएम आलोट सुश्री मनीषा वास्कले एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Trending