रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर कल रात आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए नकद और 20 किलो चांदी के पासे बरामद किए हैं।पकड़ी गई यह नकदी और चांदी रतलाम के किसी व्यवसाई की बताई जा रही है।जिसे लेकर अकबर नाम का कुली जो कोरियर का काम करता हैं।जो यह नकदी और चांदी लेकर जयपुर जा रहा था।
सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच के अधिकारियों ने कुली अकबर को प्लेटफार्म पर रोककर तलाशी ली तो उसके बेग में रखी 20 किलो चांदी और 16 लाख रुपए नकदी देखकर आरोपी को पकड़कर आरपीएफ क्राईम ब्रांच ने हेड ऑफिस पर सूचना दी। और मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई हैं।अब क्राईम ब्रांच के साथ आयकर अधिकारी भी इस पकड़ी गई नकदी और चांदी को कहां ले जाई जा रही थी और किसकी थी। मामले की जांच में जुटे हैं।”