झाबुआ. झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने अपनी धर्मपत्नी डॉक्टर रुद्रिका मिश्रा के जन्म दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भर में इस समय पर्यावरण को लेकर काम हो रहा है यह एक सुखद संकेत है और हम सबको मिलकर आने वाले समय में पर्यावरण बचाने के लिए लगातार जागरूकता का परिचय देना चाहिए . उन्होने यह भी कहा कि आने वाले समय में वर्षा ऋतु शुरू होने वाली है और पौधारोपण का यह सबसे बेहतर और उचित समय होता है.इस अवसर पर उन्होंने जिले वासियों के साथ युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वह भी अपने परिवार में परिवार सदस्यों के जन्म दिवस पर विशेष रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता फैलाएं….ताकि पर्यावरण प्रेम लगातार बढ़ता रहे और हम सबको पर्यावरण जो जीवन देता है उसके प्रति ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं….।