RATLAM

मतदाता पर्ची – मतदाता का घर गंगासागर और मतदाता पर्ची पर पता लिखा है अमृतसागर का..’

Published

on

मतदाता पर्ची – मतदाता का घर गंगासागर और मतदाता पर्ची पर पता लिखा है अमृतसागर का..’
रतलाम । नगर निगम परिषद के चुनावों के लेकर जहां एक और प्रत्याशी जान झोक रहे है। वही बरसात भी 13 जुलाई का इंतजार कर रिसा कर बैठी है। अगर उस दिन पानी आया तो न्यूरोड़, नोलाईपुरा, शास्त्री नगर, सहित दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में मतदाताओं के लिए नाव का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। इधर प्रशासनिक तैयारियों के चलते सामग्री वितरण आदि कार्य निरंतर जारी है। वही मतदाता पर्ची वितरण को लेकर बांटने वालों के पसीने छूट रहे है। शहर में हजारों मतदाताओं के नाम पर पर्चियों पर गलत लिखे हुए है। ऐसे में मतदाता जहां एक और पर्चियों का इंतजार कर रहे है वही इन्हे वितरण करने वाले इनके पते ठिकाने ढूंढते फिर रहे है।
हाल ही में इन्दौर में हुए चुनाव के दौरान हजारों लोग मतदान से वंचित रहना बताए गए है। वहां मतदान का कम प्रतिशत होना मतदाता पर्ची नही मिलने और नामों को इधर से उधर करने जैसा कारण सामने आ रहा है।
इधर रतलाम में भी ऐसे ही हालात बने हुए है। हजारों लोगों के गलत पते होने के कारण पर्चियों के वितरण में मतदाताओं को मतदान वाले दिन अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पिछले दिनों से शुरु हुए पर्ची वितरण कार्य के दौरान कई लोगों ने शिकायते भी दर्ज कराई है कि पर्चियों पर पते सही नही होने के कारण उन्हे मतदान से वंचित होना पड़ेगा।

आज पर्चियों के वितरण के संबध में एक समीक्षा भी हुई जिसने पर्ची वितरण करने वालों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहां कि पर्चियों पर मकान के पते गलत लिखे हुए है तो उन्हे जवाब मिला कि आपके पास तीन दिन है आप कही से भी उनके पते ढंूढ कर पर्ची वितरण करों।
इधर हालात ऐसे है कि गंगासागर में रहने वाले मतदाता का पता अमृतसागर में दिखाया गया है। ऐसे में पर्चियों का वितरण कैसे होगा और मतदाता मतदान किस तरह कर पाएगा, ये पर्चियों का वितरण कराने वाले ही बता सकते है। उधर बीएलओंगणों की स्थिति ये है कि वो अपने आप को आयोग के सबसे बढ़े अधिकारी से कम आक ही नही रहे है। ऐसे में मतदान के दिन मतदाताओं के परेशान होने के संकेत साफ दिखाई दे रहे है।

Trending