RATLAM

रतलाम के समाचार – बकौल जिला प्रशासन~~~द्वितीय चरण के लिए मतदान सामग्री का वितरण 12 जुलाई को~~ दूसरे चरण में जिले के 6 नगरीय निकायों में होगा मतदान

Published

on

द्वितीय चरण के लिए मतदान सामग्री का वितरण 12 जुलाई को~~

दूसरे चरण में जिले के नगरीय निकायों में होगा मतदान

रतलाम नगरीय निकाय निर्वाचन के  द्वितीय चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया 13 जुलाई को होगी। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 12 जुलाई को किया जाएगा। मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान दल इसी दिन मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे और अपने मतदान केंद्रों की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करेंगे ।

दूसरे चरण में रतलाम जिले के छह नगरीय निकायों में मतदान की प्रक्रिया होना है। नगर पालिक निगम रतलाम में महापौर एवं 49 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी। इसके लिए यहां 270 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। नगर पालिका परिषद जावरा में 30 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगीजिसके लिए 65 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है । नगर परिषद नामलीनगर परिषद पिपलोदानगर परिषद बड़ावदा एवं नगर परिषद धामनोद में 15 -15 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगीजहां प्रत्येक स्थान पर 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं । मतदान के लिए संबंधित मुख्यालय से मतदान दलों को सामग्री का वितरण 12 जुलाई को किया जाएगा।

व्यय प्रेक्षक श्री मिश्रा ने एमसीएमसी कक्ष का अवलोकन किया

रतलाम नगरीय निकाय निर्वाचन- 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री सुनील मिश्रा ने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कक्ष का अवलोकन किया।

श्री मिश्रा ने जिला जनसंपर्क कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी कक्ष का अवलोकन कर यहां की व्यवस्थाओं को देखा। टेलीविज़न न्यूज़ एवं प्रिंट न्यूज़ के अवलोकन की प्रक्रिया की जानकारी ली। एमसीएमसी कक्ष में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने दैनिक समाचार अवलोकन की प्रक्रिया एवं संदेहास्पद समाचारों की अब तक की स्थिति से श्री मिश्रा को अवगत कराया गया। श्री मिश्रा ने एमसीएमसी कक्ष में संधारित की जा रही पंजियों का भी अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी श्री तरुण त्रिपाठी भी मौजूद थे।-

जिले में अब तक करीब 187 मिलीमीटर वर्षा दर्ज

रतलाम जिले में अब तक करीब 187.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 157.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान सोमवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 21.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 2 मिलीमीटर, जावरा में 28 मिलीमीटर, ताल में 1 मिलीमीटर, पिपलौदा में 25 मिलीमीटर, रतलाम में 16 मिलीमीटर, रावटी में 28 मिलीमीटर, सैलाना में 70 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए शुष्क दिवस घोषित

रतलाम/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रतलाम जिले में जिन नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हो रहे हैं, उन नगरीय निकायों की सीमा में मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक शुष्क अवधि (दिवस) घोषित किया है।

जिले में द्वितीय चरण के निर्वाचन में नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिक परिषद् जावरा, नगर परिषद् नामली, पिपलौदा, बडावदा एवं धामनोद में 13 जुलाई बुधवार को नगरीय निकायों का आम निर्वाचन होगा। उक्त दिनांक से 48 घंटे पूर्व तृतीय चरण हेतु 11 जुलाई  को शाम 5.00 बजे से 13 जुलाई को मतदान समाप्ति तक नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिक परिषद् जावरा, नगर परिषद् नामली, पिपलौदा, बडावदा एवं धामनोद के अन्तर्गत निर्वाचन के मामले में संबंधित नगरीय क्षेत्रों में (जिनमें चुनाव हो रहा है) और उसकी सीमा से लगी ग्राम पंचायतों में स्थित शराब दुकानों में तथा नगर से निकलने वाले राज्य मार्ग, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, मुख्य जिला सडक से दोनों सीमा से बाहर 3 कि.मी. की दूरी तक में स्थित समस्त शराब दुकानों के लिए शुष्क अवधि (दिवस) रहेगा। उक्त अवधि में नगर निगम रतलाम की 26, नगर परिषद् नामली की 2, नगर परिषद् धामनोद की 2, नगर परिषद् जावरा की 7, नगर परिषद् पिपलौदा की 2, नगर परिषद् बडावदा की 2 दुकानों पर मदिरा का विक्रय पूर्ण रुप से निषेधित रहेगा।

Trending