अलीराजपुर

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने समय सीमा बैठक में दिये आवयक दिशा निर्देश ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुख को आवयक दिाा निर्देा दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देा दिए कि जिले में बारिा, आकााीय बिजली गिरने संबंधित सूचनाओं पर मैदानी अमला तत्पर रहे, किसी भी तरह की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए। जिलेभर में बारिा के मद्देनजर रपटों, पुल आदि पर बारिा के पानी के बहाव के दौरान विोष ध्यान दिया जाए। सतर्कता हेतु विोष प्रबंध किये जाए। जहां भी बारिा के पानी के कारण जल भराव की स्थिति होती है नपा संबंधित अमला आवयक सुधार करें। सडकों पुल-पुलियाओं आदि के किनारे बारिा के कारण कट या टूट जाते है तो तत्काल सुधार कार्य किया जाए। बैठक में उन्होंने सिकलसेल एनीमिया के जांच संबंधित प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। निर्माणाधीन कन्या ािक्षा में फर्नीचर की उपलब्धता अभी तक नहीं कराए जाने पर संबंधित ठैकेदार पर 5 प्रतिात रााि कटौती की कार्रवाई के निर्देा दिए। उन्होंने राान दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचाने एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा भी की। स्कूलों में पुस्तकें वितरण की समीक्षा करते हुए आवयक दिाा निर्देा दिए। उन्होंने जिले में मिल्क रूट प्रत्येक विकासखंड क्षेत्र में तैयार करने एवं अधिक से अधिक पाुपालकों को दुग्ध संग्रहण कार्य से जोडने के निर्देा दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव, एसडीएम अलीराजपुर एवं कट्ठीवाडा श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम चन्द्रोखर आजाद नगर सुश्री किरण आंजना, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांाी भंवर समस्त विभाग प्रमुखगण आदि उपस्थित थे।

Trending