अलीराजपुर

उत्तर प्रदेश में आयोजित आम महोत्सव में बजा अलीराजपुर जिले का डंका ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


जिले के किसानों ने विभिन्न श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये

अलीराजपुर – उत्तर प्रदेश में आयोजित आम महोत्सव में बजा अलीराजपुर जिले का डंका। कई राज्य के करीब दो हजार प्रतिभागियो के बीच अलीराजपुर जिले के आम उत्पादक किसानों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीते। लखनऊ उत्तर प्रदेा में आयोजित चार दिवसीय 4 से 7 जुलाई 2022 के बीच आयोजित आम महोत्सव में उत्तर प्रदेा, गुजरात, उत्तराखंड, मध्यप्रदेा सहित कई राज्य के आम उत्पादक अपने-अपने बागानों में लगे विभिन्न प्रजाति के आम लेकर आम महोत्सव में सम्मिलित हुए थे। उक्त आम महोत्सव में कई प्रजातियों की आम की वैराटियों के बीच अलीराजपुर के आम ने बाजी मारी। उक्त आम महोत्सव का शुभारंभ उत्तर प्रदेा के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। उक्त आम महोत्सव में विभिन्न श्रेणी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार आम उत्पादक किसान श्री युवराजसिंह राठौर छोटा उंडवा को मिला। उन्हें प्रथम पुरस्कार अलीराजपुर के नूरजहां आम (हाथीचूर) एवं रूमानी  के लिए तथा द्वितीय पुरस्कार केसर आम के लिए तृतीय पुरस्कार राजापुरी आम की प्रजाति के लिए मिला। अलग-अलग श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार राजपुरी आम के लिए श्री प्रदीपसिंह राठौर कालीखेतर को मिला। लखनऊ उत्तर प्रदेा में आयोजित आम महोत्सव में अलीराजपुर से आम की विभिन्न प्रजाति लेकर कृषक श्री युवराजसिंह राठौर, श्री मदेा गुमानसिंह छोटा उंडवा, दिलीप गोपसिंह काटी, श्री प्रदीपसिंह राठौर एवं भूरसिंह पीदिया कालीखेतर ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया ।

Trending