श्री राजेन्द्र सुरि पौषधशाला व मोहनखेडा मे,आज होगा गुरु पुर्णिमा का आयोजन।*
झाबुआ* दादा गुरुदेव विश्व पुज्य कलिकाल कल्पतरु प्रातः स्मरणीय प्रभु श्री मद् विजय राजेन्द्र सुरिस्वरजी महाराजा साहेब द्वारा प्रतिष्ठित, 120 वर्ष प्राचीन श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित श्री राजेन्द्र सुरि पौषधशाला व श्री मोहनखेडा तीर्थ स्थित समाधि मंदिर पर आज मनाया जायेगा गुरु पुर्णिमा पर्व उक्त जानकारी देते हुए श्री संघ प्रवक्ता एवं नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि बावन जिनालय स्थित गुरु मंदिर में प्रातः 6 बजे से श्री भक्तामर स्त्रोत्र, गुरु गुण इक्कीसा पाठ, जयंत सेन सुरि इक्कीसा 6:15 बजे से प्रभु प्रक्षाल, 6:20 बजे वांचना 7 बजे केशर पुजन, 7:30 बजे श्री राजेन्द्र सुरि गुरु पुजन श्री राजेन्द्र जयंत भक्ति संगीत मण्डल के ओ एल जैन निखिल भण्डारी दीपक मुथा योगेन्द्र नाहर विजय कटारिया आदि द्वारा पड़ाई जावेगी
, 8:55 बजे से मुनि श्री निपुण रत्न विजय जी आदि मुनि श्री द्वारा प्रवचन श्रवण करवाये जायेगें
*गच्छाधिपती आचार्य श्री एवं मुनि मंडल करेंगे अपनी निश्रा प्रदान।*
उक्त सभी कार्यक्रमों में चातुरमासार्थ हेतु विराजित अखंड सुरि मंत्र आराधक अखिल भारतीय सौधर्मवृहत तपोगच्छिय श्वेताम्बर जैन श्री संघ के गच्छाधिपती धर्म दिवाकर जैनाचार्य श्री मद् विजय नित्यसेेन सुरिस्वरजी महाराजा साहेब, मुनि श्री विर रत्न विजय जी, चारित्र रत्न विजय जी, प्रशमसेन विजय जी, निपुण रत्न विजय जी,तारक रत्न विजय जी प्रत्यक्ष रत्न विजय जी, पवित्र रत्न विजय जी आदि मुनि मण्डल एवं साध्वी मण्डल अपनी निर्मल निश्रा प्रदान करेंगे इस अवसर पर देश विदेश से गुरु भक्तों का श्री बावन जिनालय तथा मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आगमन होगा प्रातः 10;30 बजे से गच्छाधिपती, धर्म दिवाकर जैनाचार्य श्री मद् विजय नित्यसेेन सुरिस्वरजी महाराज महाराज साहेब की माांगलीक एवं वाक्षक्सेप पुजन गुरुभक्तों द्वारा किया जायेगा।