अलीराजपुर

अलीराजपुर – त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन का सारणीकरण कार्य 14 एवं 15 जुलाई 2022 को होगा ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर, 12 जुलाई 2022 – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में समस्त चरण पंच, सरपंच जनपद पंचायत सदस्य पदों की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर दिनांक 14 जुलाई 2022 गुरूवार को सुबह 10.30 बजे एवं जिला पंचायत सदस्य पद के मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा दिनांक 15 जुलाई 2022 शुक्रवार को कार्यालय कलेक्टर अलीराजपुर के ऑडिटोरियम कक्ष क्रमांक 22 समय सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होना है। प्रत्येक सारणीकरण स्थानों पर सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेंगे। जिला एवं पुलिस प्राासन द्वारा सारणीकरण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये जाकर सारणीकरण प्रक्रिया को संपन्न कराए जाने हेतु व्यापक व्यवस्थाएं सुनिचित की जाएगी ।

पंच, सरपंच ,जनपद सदस्य पद का सारणीकरण प्रत्येक खंड स्तर पर एवं जिला पंचायत सदस्य पदों का सारणीकरण जिला मुख्यालय पर होगा , त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में समस्त चरण पंच, सरपंच जनपद पंचायत सदस्य पदों की मतगणना का सारणीकर तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर दिनांक 14 जुलाई 2022 गुरूवार को सुबह 10.30 बजे से होगी। सारणीकरण स्थल चन्द्रोखर आजाद नगर में कार्यालय जनपद पंचायत चन्द्रोखर आजाद नगर में, शासकीय उत्कृष्ट उमावि कट्ठीवाडा में, कार्यालय जनपद पंचायत अलीराजपुर, तहसील कार्यालय जोबट, शासकीय औद्योगिक प्रािक्षण संस्थान सोंडवा, कार्यालय जनपद पंचायत उदयगढ में होगी। वहीं जिला पंचायत सदस्य का सारणीकरण स्थल कार्यालय कलेक्टोरेट अलीराजपुर के कक्ष क्र्रमांक 22 में 15 जुलाई 2022 को सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होना है।

जिला पंचायत सदस्य के मतगणना का सारणीकरण में अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह सकेंगे – त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधि 15 जुलाई 2022 को सुबह 10.30 बजे से कलेक्टोरेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 22 में जिला पंचायत सदस्य के मतगणना का सारणीकरण में उपस्थित रह सकेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन की ओर से जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक एक से 13 तक के समस्त अभ्यर्थियों को उक्त संबंध में आवयक सूचना जारी की है।

Trending