अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में दस्तक अभियान 2022 की जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स बैठक आयेाजित हुई। बैठक में 0-5 वर्ष के बच्चों की सेहत के लिए घर-घर दस्तक देकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई की खुराक पीलाए जाने हेतु मैदानी स्तर की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कलेक्टर श्री सिंह ने की। उन्होंने सभी को आवयक दिशा निर्देश देते हुए उक्त अभियान को मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवयक निर्देा दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव, एसडीएम अलीराजपुर एवं कट्ठीवाडा श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, एसडीएम चन्द्रोखर आजाद नगर सुश्री किरण आंजना, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांाी भंवर, सीएमएचओ डॉ. प्रकाा ढोके, डीईओ श्री अर्जुनसिंह सोलंकी, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती ािवकली वरवडे, समस्त बीएमओ, बीईओ, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ फूंकवाल ने पूरे दस्तक अभियान 2022 के तहत किये जाने वाले कार्य की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।