RATLAM

निकाय निर्वाचन : मतदान की धीमी गति ने पार्टियों की चिंता बढ़ाई, बारिश के चलते सांसे होने लगी ऊपर नीचे, 11 बजे तक 28 फीसद मतदान जिले में

Published

on

रतलाम नगर निगम, जावरा, नामली, पिपलौदा,  बड़ावदा,  धामनोद में मतदान जारी

पहले 2 घंटे में जिले के 6 निकाय में 12 फीसद मतदान

शुरुआती 2 घंटे में सर्वाधिक 30 फीसद मतदान धामनोद में सबसे कम 11 फीसद मतदान रतलाम में

रतलाम, । नगरी निकाय निर्वाचन के तहत सुबह 7:00 बजे से रतलाम सहित जिले के अच्छे निकाय में मतदान चल रहा है। प्रारंभिक 2 घंटे में मतदान औसत रूप से 12. 88 फीसद रहा। रतलाम शहर में बारिश होने के चलते मतदान थोड़ा प्रभावित हो रहा है। इसके चलते पार्टियों की सांसे ऊपर नीचे होने लगी है। 11 बजे तक जिले में औसत रूप से 28.64 फीसद मतदान हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी जिले के मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण कर रहे।

बुधवार को रतलाम नगर निगम सहित जिले के 6 निकायों में मतदान चल रहा है शुरुआती 2 घंटे में सर्वाधिक मतदान धामनोद में 30 फीसद हुआ वही सबसे कम 11 फीसद मतदान रतलाम नगर में होगा औसत रूप से 6 निकायों में सुबह 9:00 बजे तक केवल 12 फ़ीसदी मतदान हो पाया। 9:00 बजे के बाद जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ा।

धीमी गति ने बढ़ाई चिंता

प्रारंभिक दौर में मतदान की गति धीमी होने के कारण भारतीयों को चिंता होने लगी। बारिश का दौर चलने के कारण मतदान की प्रक्रिया धीमी हुई। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आने की गति धीमी होने के चलते दोनों पार्टियों की चिंता बढ़ गई है दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क किए हुए हैं।

एक नजर निकाय के मतदान पर

सुबह 11 बजे तक रतलाम नगर निगम 26.53, जावरा 27.0, नामली 41.14, पिपलौदा 49.18,  बड़ावदा 49.62,  धामनोद 55.16 फीसद मतदान रहा।

Trending