अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिले के समस्त हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में विज्ञान प्रयोग शाला 15 दिवस में क्रियााील की जाए – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️



प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु प्रभावी, ठोस, और नियमित रूप से शिक्षण गतिविधियों संचालित हो

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिले के शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं विज्ञान, गणित विषय से जुडे शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देा दिए कि जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में आगामी 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से विज्ञान प्रयोग शाला स्थापित की जाकर उनमें साइंस, फिजीक्स एवं केमेस्ट्री विषय आधारित प्रयोग बच्चों को सीखाएं जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बरदात नहीं होगी। जिस भी विद्यालय में प्रयोगााला का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिचित किया जाएगा उस संस्था को पुरस्कृत किया जाए। बैठक में उन्होंने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर शिक्षण को बेहतर और प्रभावी बनाने हेतु विोष प्रयास किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने प्राथमिक स्तर से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण हेतु प्रभावी, ठोस, और नियमित रूप से शिक्षण गतिविधियों के संचालन संबंधित आवयक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्राथमिक स्तर पर बच्चों में लर्निंग को लेकर विशेष प्रयास किये जाए। उन्होंने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल स्तर पर स्थापित लैब के माध्यम से बच्चों के बीच नित नये प्रयोग क्रियााील किये जाए जिससे बच्चों का विज्ञान विषय की और रूझान बढे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव, डीईओ श्री अर्जुनसिंह सोलंकी, समस्त बीईओ, बीआरसी, बीएससी, विज्ञान शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।

Trending