RATLAM

निकाय निर्वाचन : 6 निकाय में सबसे कम मतदान रतलाम नगर में, सर्वाधिक पिपलौदा में 89 फीसद मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं की प्रेक्षक ने की हौसला अफजाई –

Published

on

निकाय निर्वाचन : 6 निकाय में सबसे कम मतदान रतलाम नगर में, सर्वाधिक पिपलौदा में 89 फीसद मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं की प्रेक्षक ने की हौसला अफजाई
शहर विधायक सहित कांग्रेस और भाजपा महापौर प्रत्याशी ने किया मतदान
जिले के 6 नगरीय निकायों में हुआ कुल 72.73 प्रतिशत मतदान
 नगर परिषद नामली, बड़ावदा, धामनोद, पिपलौदा 80 फीसद से अधिक मतदान

रतलाम, । बुधवार को नगरी निकाय निर्वाचन के तहत रतलाम नगर निगम सहित 6 निकायों में मतदान हुआ जिसे औसत रूप से 72.73 प्रतिशत मतदान हुआ है खास बात यह रही कि सबसे कम मतदान रतलाम शहर ई क्षेत्र में 70.02% हुआ है। जबकि सर्वाधिक मतदान पिपलौदा में 89.18 फीसद हुआ है। पुरुषों के मुकाबले करीब 4 फीसद महिलाओं ने मतदान में रुचि नहीं दिखाई। मतदान केंद्रों का निर्वाचन प्रेक्षक डॉ अशोक कुमार भार्गव ने न केवल निरीक्षण किया, अपितु बुजुर्ग मतदाताओं की हौसला अफजाई भी की।

निकाय निर्वाचन : 6 निकाय में सबसे कम मतदान रतलाम नगर में, सर्वाधिक पिपलौदा में 89 फीसद मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं की प्रेक्षक ने की हौसला अफजाई
बुधवार को नगरी निकाय निर्वाचन के तहत रतलाम नगर निगम सहित 6 निकायों में मतदान हुआ जिसे औसत रूप से 72.73 प्रतिशत मतदान हुआ है खास बात यह रही कि सबसे कम मतदान रतलाम शहर ई क्षेत्र में 70.02% हुआ है। जबकि सर्वाधिक मतदान पिपलौदा में 89.18 फीसद हुआ है। पुरुषों के मुकाबले करीब 4 फीसद महिलाओं ने मतदान में रुचि नहीं दिखाई। मतदान केंद्रों का निर्वाचन प्रेक्षक डॉ अशोक कुमार भार्गव ने न केवल निरीक्षण किया, अपितु बुजुर्ग मतदाताओं की हौसला अफजाई भी की।

मतदान के लिए कतार में लगे हजिले की सभी जिले की 6 निकायों के 2 लाख 96 हजार 446 मतदाताओं में से 2 लाख 15 हजार 618 मतदाताओं ने मतदान किया। 111545पुरुषों ने मतदान किया वही 104065 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस तरह 74.9 2 फीसद पुरुषों ने तथा 70.52 महिलाओं ने मतदान किया।

6 नगरीय निकायों में औसत 72.73 मतदान
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक जिले के 6 नगरीय निकायों में कुल औसत मतदान 72.73 प्रतिशत हुआ था। रतलाम नगर पालिक निगम रतलाम में मतदान का प्रतिशत 70.02 रहा। नगर पालिका जावरा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 76.87 रहा। नगर परिषद धामनोद में 88.29 प्रतिशत, नगर परिषद नामली में 80.42 प्रतिशत, नगर परिषद बड़ावदा में 86.28 प्रतिशत, नगर परिषद पिपलोदा में 89.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

प्रेक्षक ने हौसला अफजाई की जागरूक बुजुर्ग मतदाताओं की
बुजुर्ग मतदाता की हौसला अफजाई करते हुए
निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने पर शुभकामनाएं भी प्रदान की। उन्होंने 95 वर्ष से अधिक की मतदाताओं पिपलोदा में कस्तूरीबाई, जावरा में सजनबाई एवं नामली में भगवन्तबाई को जागरूकता पर शुभकामनाएं दी। प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने रतलाम के 12, नामली के 15, जावरा के 10  धामनोद 06, पिपलोदा 09, कुल 52 मतदान केन्द्रों एवं धामनोद के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते हुए विधायक चेतन्य काश्यप बुधवार को परिवार के साथ वोट डालने के लिए फ्रीगंज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे। उनके साथ पत्नी नीता काश्यप और मुंबई से रतलाम आए पुत्र संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप भी मौजूद रहे। सिद्धार्थ मतदान करने के लिए मुंबई से विशेष रूप से रतलाम आए थे। दूसरी तरफ महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने मोहनबाग स्थित केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके साथ रहे।
जिले की सभी जिले की 6 निकायों के 2 लाख 96 हजार 446 मतदाताओं में से 2 लाख 15 हजार 618 मतदाताओं ने मतदान किया। 111545 पुरुषों ने मतदान किया वही 104065 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस तरह 74.9 2 फीसद पुरुषों ने तथा 70.52 महिलाओं ने मतदान किया।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक जिले के 6 नगरीय निकायों में कुल औसत मतदान 72.73 प्रतिशत हुआ था। रतलाम नगर पालिक निगम रतलाम में मतदान का प्रतिशत 70.02 रहा। नगर पालिका जावरा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 76.87 रहा। नगर परिषद धामनोद में 88.29 प्रतिशत, नगर परिषद नामली में 80.42 प्रतिशत, नगर परिषद बड़ावदा में 86.28 प्रतिशत, नगर परिषद पिपलोदा में 89.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने पर शुभकामनाएं भी प्रदान की। उन्होंने 95 वर्ष से अधिक की मतदाताओं पिपलोदा में कस्तूरीबाई, जावरा में सजनबाई एवं नामली में भगवन्तबाई को जागरूकता पर शुभकामनाएं दी। प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने रतलाम के 12, नामली के 15, जावरा के 10  धामनोद 06, पिपलोदा 09, कुल 52 मतदान केन्द्रों एवं धामनोद के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते हुए विधायक चेतन्य काश्यप बुधवार को परिवार के साथ वोट डालने के लिए फ्रीगंज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे। उनके साथ पत्नी नीता काश्यप और मुंबई से रतलाम आए पुत्र संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप भी मौजूद रहे। सिद्धार्थ मतदान करने के लिए मुंबई से विशेष रूप से रतलाम आए थे। दूसरी तरफ महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने मोहनबाग स्थित केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके साथ रहे।

Trending