अलीराजपुर

पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद के मतों का सारणीकरण प्रत्येक खंड स्तर पर कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुआ संपन्न ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

सारणीकरण कार्य  के तहत जोबट जनपद पंचायत के तहत जनपद पंचायत सदस्य के रूप में वार्ड क्रमांक एक से कुसुम, वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती निर्मला, वार्ड क्रमांक 3 से शरमी भूरिया, वार्ड क्रमांक 4 से सीमा मेहडा, वार्ड क्रमांक 5 से रामबाई, वार्ड कमांक 6 से कृष्णा भेरूसिंह अजनार, वार्ड क्रमांक 7 से रमेा, वार्ड क्रमांक 8 से भंगडा, वार्ड क्रमांक 9 से कुंवरबाई, वार्ड क्रमांक 10 से सुनिल डूडवे, वार्ड क्रमांक 11 से रिकूंबाला डावर, वार्ड क्रमांक 12 से सेलम मेहडा विजयी रहे। विजयी सदस्यों, सरपंच एवं पंच विजेता अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। सारणीकरण कार्य के तहत उदयगढ में जनपद पंचायत सदस्य के रूप में वार्ड क्रमांक एक से सुरेा मोहनसिंह, वार्ड क्रमांक 2 से मंजुला कनेा, वार्ड क्रमांक 3 से कुंवरी किकरिया, वार्ड क्रमांक 4 से विधिया नलवाया, वार्ड क्रमांक 5 से विजु केरमसिंह, वार्ड कमांक 6 से प्रकाा जमरा, वार्ड क्रमांक 7 से कमलसिंह अजनार, वार्ड क्रमांक 8 से नहजु अजनार, वार्ड क्रमांक 9 से राजू भयडिया, वार्ड क्रमांक 10 से तेजु वसुनिया, वार्ड क्रमांक 11 से मानसिंह मौर्य विजयी रहे। विजयी सदस्यों, सरपंच एवं पंच विजेता अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

सारणीकरण कार्य के तहत सोंडवा में जनपद पंचायत सदस्य के रूप में वार्ड क्रमांक एक से ताजुडी जमरा, वार्ड क्रमांक 2 से मनु चौधरी, वार्ड क्रमांक 3 से विदेा गारधन, वार्ड क्रमांक 4 से रेवली उषानसिंह गरासिया, वार्ड क्रमांक 5 से कंजारिया चौहान, वार्ड कमांक 6 से सुरमा गणपतसिंह कनेा, वार्ड क्रमांक 7 से झारली डावर, वार्ड क्रमांक 8 से विक्रमसिंह भयडिया, वार्ड क्रमांक 9 से चम्पा कनेा, वार्ड क्रमांक 10 से मीना पराड, वार्ड क्रमांक 11 से नवलसिंह सायजी, वार्ड क्रमांक 12 से राजली कुरसिया, वार्ड क्रमांक 13 से गीता जायसिंह, वार्ड क्रमांक 14 से सायजा सुरपालसिंह सोलंकी, वार्ड क्रमांक 15 से झेन्दली सोलिया, वार्ड क्रमांक 16 से मंगी अनिल मोरी, वार्ड क्रमांक 17 से मोहन चौहान, वार्ड क्रमांक 18 से रवीना सिरला खरत, वार्ड क्रमांक 19 से सोनू कैलाा घिरवे, वार्ड क्रमांक 20 से मुरबाई सोलंकी, वार्ड क्रमांक 21 से मंजू खरत, वार्ड क्रमांक 22 से इकराम चौहान, वार्ड क्रमांक 23 से ओपसिंह मलिया एवं वार्ड क्रमांक 24 से देवसिंह चौहान विजयी रहे। विजयी सदस्यों, सरपंच एवं पंच विजेता अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

सारणीकरण कार्य के तहत अलीराजपुर में जनपद पंचायत सदस्य के रूप में वार्ड क्रमांक एक से सीमा कलेा, वार्ड क्रमांक 2 से शांतिबाई राजु रावत, वार्ड क्रमांक 3 से अंतर डावर, वार्ड क्रमांक 4 से कुसुम शंकर बामनिया, वार्ड क्रमांक 5 से रानु उदयसिंह जमरा, वार्ड कमांक 6 से राहबाई किराड, वार्ड क्रमांक 7 से नरपत रावत, वार्ड क्रमांक 8 से सुनीता चौहान, वार्ड क्रमांक 9 से सुरली गवले, वार्ड क्रमांक 10 से रेलम जगदीा पटेल, वार्ड क्रमांक 11 से ललिता नानलिया किराड, वार्ड क्रमांक 12 से सवेसिह बघेल, वार्ड क्रमांक 13 से लखमा डावर, वार्ड क्रमांक 14 से संगीता कनेा, वार्ड क्रमांक 15 से झमकू गुमान चौहान, वार्ड क्रमांक 16 से राजेा चौहान एवं वार्ड क्रमांक 17 से मेहरसिंह भुवानसिंह विजयी रहे। विजयी सदस्यों, सरपंच एवं पंच विजेता अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

सारणीकरण कार्य के तहत कट्ठीवाडा में जनपद पंचायत सदस्य के रूप में वार्ड क्रमांक एक से जेनी पति महेन्द्रसिंह, वार्ड क्रमांक 2 से मुकेा रामचन्द्र, वार्ड क्रमांक 3 से ईडलसिंह तोमर, वार्ड क्रमांक 4 से लीला बामनिया, वार्ड क्रमांक 5 से ममता नरेन्द्र, वार्ड कमांक 6 से निरमा माधुसिंह, वार्ड क्रमांक 7 से सेना पचाया, वार्ड क्रमांक 8 से शरमी पचाया, वार्ड क्रमांक 9 से संगीता राजू, वार्ड क्रमांक 10 से हागरिया डेबरिया, वार्ड क्रमांक 11 से मुकेा शन्ता, वार्ड क्रमांक 12 से प्रताप सापलिया, वार्ड क्रमांक 13 से इडलसिंह किराड, वार्ड क्रमांक 14 से केवनिया डावर विजयी रहे। विजयी सदस्यों, सरपंच एवं पंच विजेता अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। सारणीकरण कार्य के तहत चन्द्रोखर आजाद नगर में जनपद पंचायत सदस्य के रूप में वार्ड क्रमांक एक से सनु पति कालु वसुनिया, वार्ड क्रमांक 2 से मडी पति दिलीप, वार्ड क्रमांक 3 से राजु अबुडा, वार्ड क्रमांक 4 से रसली दिलीप, वार्ड क्रमांक 5 से शान्तु रामसिंह, वार्ड कमांक 6 से इंदरसिंह डावर, वार्ड क्रमांक 7 से सन्तु मेडा, वार्ड क्रमांक 8 से जगदीा सुरमल, वार्ड क्रमांक 9 से जवसिंह भुतसिंह, वार्ड क्रमांक 10 से प्रदीप जमरा, वार्ड क्रमांक 11 से मनीषा बामनिया, वार्ड क्रमांक 12 से अंतरसिंह भंवर विजयी रहे। यहां सरपंच एवं पंच विजेता अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

Trending