अलीराजपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने प्रमाण पत्र वितरित किये ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

जिला पंचायत सदस्य पद के मतों का सारणीकरण होकर विजेता अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

अलीराजपुर – त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिला पंचायत सदस्य पदों की मतगणना के सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा कलेक्टोरेट अलीराजपुर में हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत सदस्य के समस्त 13 वार्डों के परिणामों की घोषणा करते हुए विजयी रहे अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक एक से श्री भदू पचाया, वार्ड क्रमांक 2 से कु. निर्मला भिण्डे, वार्ड क्रमांक 3 से श्री बाबुसिह लालु, वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती कबू भूरिया, वार्ड क्रमांक 5 से श्री मांगीलाल चौहान, वार्ड कमांक 6 से श्री ठाकुरसिंह जोहरसिंह, वार्ड क्रमांक 7 से सुश्री हजरी अजनार, वार्ड क्रमांक 8 से श्रीमती रिकूंबाला डावर, वार्ड क्रमांक 9 से श्रीमती हजरी बाई खरत, वार्ड क्रमांक 10 से श्री रायसिंह भयडिया, वार्ड क्रमांक 11 से श्री सुरेखा ठकराला, वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती अनीता चौहान एवं वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती लीला चौहान विजयी रहे , कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Trending