“रतलाम, .। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा शुक्रवार को की गई। इसके आधार पर यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी निर्दलीयों की मदद से जिला पंचायत पर कब्जा कर सकती है।
परिणामों की घोषणा के अनुसार रतलाम ग्रामीण के वार्ड क्र. 1 में आरती पवन जाट ग्राम कलोलीखुर्द, 2 में सत्यनारायण पाटीदार ग्राम बाजनखेड़ा, 3 में नाथुलाल गामड़ झरखेड़ी, 4 में लीलामुनिया ग्राम खारी, आलोट के वार्ड क्र. 5 में रूकमणीबाई रमेश मालवीय ग्राम गुलबालोद, 6 में रानी विनय पितलिया ग्राम ऐरवास, 7 में उमा पालीवाल ग्राम खारवाकला, जावरा के वार्ड 8 में निर्मला गुर्जर ग्राम रणायरागुर्जर, 9 में महेन्द्रसिंह रिंगनोद, 10 में लालाबाई शंभुलाल ग्राम भुतेड़ा, 11 में राजेश भरावा कुमावत ग्राम बामनखेड़ी, 12 में डीपी धाकड़, सैलाना-बाजना तह. के वार्ड 13 में शरद डोडियार चंद्रगढ़ झोली, 14 में मईड़ा नंदी ग्राम भेेरूपाड़ा, 15 मेें कशुराम निनामा ग्राम सकरावदा, 16 में चंपा चंदू मईड़ा सालियारूण्डी विजयी हुए।
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव की मौजूदगी में सारणीकरण की प्रक्रिया हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सारणीकरण के उपरांत निर्वाचन की घोषणा की। तत्पश्चात निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य, जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
भाजपा समर्थित सात वार्डों में विजयी रहे
भाजपा द्वारा समर्थित 16 उम्मीदवारों मेें से आरती पवन जाट, सत्यनारायण पाटीदार, नाथुराम डामर, लीला मुनिया, रानी पितलिया, निर्मला गुर्जर, लालाबाई शंभुलाल विजयी हुए है। इस प्रकार 16 उम्मीदवारों मे से भाजपा ने 7 वार्डों में सफलता प्राप्त की। सैलाना-बाजना क्षेत्र के 4 वार्डों में जयस, अन्य में 3 वार्डों में कांग्रेस तथा 2 वार्डों में निर्दलीय विजयी रहे। इस प्रकार निर्दलीयों के सहयोग से भाजपा जिला पंचायत पर कब्जा कर सकती है।