अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में भारत स्कॉउट गाइड की जिला स्तरीय बैठक संपन्न ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह का स्कॉउट स्कार्फ से स्वागत किया गया
जिले में स्कॉउट गाइड को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किये जाने संबंधित दिशा निर्देश

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में भारत स्कॉउट गाइड की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देा दिए कि जिले में स्कॉउट गाइड एवं एनसीसी को बढावा देने के लिए विोष प्रयास किये जाए। बच्चों को प्रािक्षित करते हुए उनके कैम्प आयोजित किये जाए। उन्होनंे निर्देा दिए कि जिले मंे हाई और हायर सेकंडरी स्कूल स्तर के 50 विद्यालयों में आगामी एक सप्ताह में स्कॉउट गाडड का गठन कर गतिविधियों को प्रारंभ किया जाए। बच्चों को एनएसएस संबंधित सामाजिक गतिविधियों से जोडा जाए। उत्कृष्ट प्रर्दान पर बच्चों को सम्मानित किया जाए। ग्राम स्तर पर समस्या चिन्हांकन के माइक्रो प्लान में एनएसएस के बच्चों को जोडा जाए। प्रति सप्ताह स्कॉउट की गतिविधियों का आयोजन स्कूल पर किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देा दिए कि प्राथमिक स्तर पर कब बुलबुल प्रत्येक ब्लॉक में 10-10 प्राथमिक विद्यालयों में प्रारंभ किया जाए। इसके लिए सितंबर माह तक की समय सीमा तय की गई। उन्होंने निर्देा दिए कि प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल स्तर पर स्कॉउट गाइड को प्रभावी बनाए जाने संबंधित आवयक निर्देा दिए। जिले में एनसीसी प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रारंभ हो इसके लिए आवयक पत्राचार संबंधित निर्देा दिए। उन्होंने एनएसएस और एनसीसी के माध्यम से गतिविधियों का कैलेंडर तय करते हुए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन संबंधित निर्देा दिए। बैठक के प्रारंभ में स्कॉउट गान हुआ। कलेक्टर श्री सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव का स्कॉउट स्कार्फ से स्वागत किया गया। बैठक डीईओ श्री अर्जुनसिंह सोलंकी, समस्त बीईओ, स्कॉउट प्रभारीगण आदि उपस्थित थे।

Trending