अलीराजपुर

अलीराजपुर – केवीके पर मनाया आई.सी.ए.आर.का 94 वां स्थापना दिवस ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – कृशि विज्ञान केन्द्र, अलीराजपुर पर भारतीय कृशि अनुसंधान परिशद् नई दिल्ली का 94 वां स्थापना दिवस वर्चुवल मोड़ में जुड़कर मनाया गया। कार्यक्रम स्थल आई.सी.ए.आर. नई दिल्ली में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, केन्द्रीय कृशि राज्य मंत्री श्री कैलाष चौधरी एवं श्री पुरूशोत्तम रूपाला जी तथा मार्गदर्षक आई.सी.ए.आर. डां. त्रिलोचन महापात्रा की उपस्थिति में सम्मपन्न हुआ कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्रीजी ने प्राकृतिक खेती को अपनाते हुए कृशिगत नवाचारों को अपनाने पर जोर दिया एवं कृशि विज्ञान केन्द्रों की इसमें महत्वपूर्ण भुमिका पर जोर दिया कृशि विज्ञान केन्द्र, अलीराजपुर इस कार्यक्रम में वर्चुवल मोड़ में जुड़कर सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ग्रामों के लगभग 76 किसानों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम उपरांत सभी कृशकों ने केवीके पर मुर्गीपालन, बकरीपालन, डेयरी , केचुंआ खाद उत्पादन ईकाईयों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में कृशि विज्ञान केन्द्र, अलीराजपुर से डां. आर.के.यादव, मुकेष बेनल, सुनिल वाणी, राजेष पासी, डी.एस.सी. संस्था से श्री नुकुल पाटीदार एवं राणा मेडम उपस्थित थें ।

Trending