झाबुआ

ओम नमः शिवाय से गूंज उठा उमापति का दरबार । श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, मन्नत भी उतारने का क्रम रहा जारी ।

Published

on

ओम नमः शिवाय से गूंज उठा उमापति का दरबार ।
श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, मन्नत भी उतारने का क्रम रहा जारी ।

झाबुआ । श्रावण माह के प्रथम सोमवार को लेकर भक्तों में खासा उत्साह दिखाई दिया । सोमवार तड़के से ही उमापति महादेव मंदिर विवेकानंद कालोनी में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया । पण्डित द्विजेन्द्र व्यास के अनुसार प्रातः काल से ही मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान महादेव का अभिषेक ,एवं पूजा पाठ के लिये पूरा मंदिर परिसर खचाखच भर गया । श्रद्धालुओं को पूजा के लिये मंदिर के गर्भगृह में पूजनादि के लिये एक एक घंटे तक का इन्तजार करना पडा । सुबह से विशेष पूजा अर्चना के साथ बेलपत्र चढ़ाते हुए श्रद्धालु नजर आए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह के समय बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का अभिषेक किया, । बारी बारी से महिलायें पूजन की थाल लिये मंदिर में पूजा करती हुई दिखाई दी ।वही भगवानभोलेनाथ का पंच द्रव्यों के साथ ही पवित्र जल का अभिषेक भी किया गया ।

उमापति महादेव मंदिर में कई लोगों की मनोकामनायें पूर्ण होने से उनके संकल्पानुसार मन्नते भी उतारी गई । भगवान भोलेनाथ का पूजा का क्रम दिन भर जारी रहा । नन्दी पूजन का श्रावण के पहले सोमवार को महत्व होने के कारण मंदिर के बाहर स्थापित नन्दीजी की भी पूजा की गई । लोगों की मान्यता है कि भगवान उमापति महादेव से मनांकामनायें पूर्ण करने के लिये श्रद्धा के साथ प्रार्थना की जाती है कि तो निश्चित ही सफलता मिलती है । सायंकाल को मंदिर में आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा रात्री 8 बजे महामंगल आरती के बाद फलाहारी प्रसादी का भी वितरण हुआ ।

Trending