अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देा दिए कि लंबित समयावधि पत्रों का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिचित हो। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देा दिए कि कि नगरीय निकायों में विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक संगठनों आदि को जोडा जाकर उक्त अभियान के महत्व की जानकारी दी जाए। बैठक में उन्होंने जनपद एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन संबंधित प्रक्रिया और तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयोग के दिाा निर्देाों की जानकारी दी। उन्होंने राजस्व के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किये जाने के निर्देा दिए। अमृत सरोवर के निर्माण एवं जल भराव की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने खाद्यान्न उठाव तथा वितरण की समीक्षा करते हुए आवयक दिाा निर्देा दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देा दिए कि पीडीएस दुकानों का नियमित निरीक्षण करें। खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण की स्थिति तथा स्टॉक की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने निर्देा दिए कि खनिज लीज होल्डर्स द्वारा किये जा रहे खनन की मॉनिटरिंग की जाए। उक्त कार्य करते हुए समस्त तहसीलदार सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में उन्होंने लंबित ािकायतों का समय सीमा में निराकरण संबंधित निर्देा दिए। बैठक में उन्होंने निर्धारित से अधिक बस किराया वसूलने वालों पर कार्रवाई के निर्देा दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे।