अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिला स्तरीय यूथ पंचायत में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया ।

Published

on

अलीराजपुर से बीयूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

यूथ पंचायत में युवा अपने विचार व्यक्त करते हुए ।
यूथ पंचायत में उपस्थित विद्यार्थीगण एवं अन्य ।


विभिन्न सम सामयिक विषयों पर विचार व्यक्त किये
अलीराजपुर – स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर स्वाधीनता संग्राम के युवा अग्रदूत रहे अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की 116 वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके योगदान का स्मरण करते हुए युवाओं की जिला स्तर पर यूथ पंचायत का आयोजन हुआ। कॉलेज आडिटोरियम में आयोजित यूथ पंचायत का शुभारंभ अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यूथ पंचायत में जिलेभर से विभिन्न स्थानों के युवाओं ने सम सामयिक विषयों ािक्षा, उद्यमिता, कला, संस्कृति, खेल, जनजाति कल्याण सहित अन्य विषयों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। युवाओं के बीच उक्त विषयों पर डिबेट भी हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती अल्पना बारिया, प्रो. एसएन देवडा, जन अभियान परिसद के श्री दीपक जगताप, खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनाम सहित अन्य वक्ताओं ने अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद के जीवन पर प्रकाा डालते हुए यूथ पंचायत के आयोजन पर विस्तार से प्रकाा डाला। जिला स्तरीय यूथ पंचायत के माध्यम से राज्य स्तर के युवाआंे का चयन किया गया। इसमें कादूसिंह डूडवे, हुसैन तोमर, राजू मेढा, राजू नलवाया, अनिल बामनिया, सचिन मेढा, पंकेा भयडिया, ललिता सोलंकी, सविता सस्तिया, रंजीला जमरा, सारिका ढाकिया, राधा मकवाना का राज्य स्तरीय यूथ महा पंचायत हेतु चयन किया गया। उक्त आयोजन के तहत 21 जुलाई 2022 को अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की जन्म स्थली चन्द्रोखर आजाद नगर की माटी और जल संग्रहित करते हुए बाइक रैली चन्द्रोखर आजाद नगर से भोपाल जाएगी। उक्त कला को भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में स्थापित किया जाएगा। उक्त कला स्थापना समारोह के साक्षी प्रदेाभर के युवा यूथ महा पंचायत के माध्यम से साक्षी बनेंगे। जिला स्तरीय यूथ पंचायत से चयनित युवा 23 एवं 24 जुलाई 2022 को भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय यूथ महा पंचायत में सहभागिता करेंगे।

Trending