अलीराजपुर

अलीराजपुर – अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की जन्म स्थली की माटी और जल लेकर बाइक रैली 22 जुलाई 2022 को निकलेगी बाइक रैली सुबह 8 बजे चन्द्रोखर आजाद नगर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर स्वाधीनता संग्राम के युवा अग्रदूत रहे अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की 116 वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके योगदान का स्मरण करते हुए 22 जुलाई 2022 को अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की जन्म स्थली चन्द्रोखर आजाद नगर से पवित्र माटी और जल संग्रहित करते हुए बाइक रैली चन्द्रोखर आजाद नगर से सुबह 8 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी। बाइक रैली सुबह 9 बजे उदयगढ पहुंचेगी। सुबह 9.30 बजे झाबुआ, सुबह 10.30 बजे राजगढ, 11.30 बजे धार, दोपहर 1.15 बजे इन्दौर व्हाया बेटमा होकर, दोपहर 3 बजे देवास पहुंचेगी। शाम 5 बजे आष्टा, शाम 6.15 बजे सीहोर एवं शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचेगी। 23 जुलाई 2022 को कला को भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में स्थापित किया जाएगा। उक्त कला स्थापना समारोह के साक्षी प्रदेाभर के युवा यूथ महा पंचायत के माध्यम से साक्षी बनेंगे। यूथ पंचायत को मुख्यमंत्री श्री ािवराजसिंह चौहान संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त पवित्र माटी और जल को लेने के लिए बाइक रैली भोपाल से चन्द्रेाखर आजाद नगर के लिए आज भोपाल से निकली जो 22 जुलाई को अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की जन्म स्थली की माटी और जल लेकर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी। बाइक रैली का जगह जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिले के युवाओं एवं जिलेवासियों से आह्वान किया है कि उक्त कला यात्रा बाइक रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत अभिनंदन करें ।

Trending