अलीराजपुर

अलीराजपुर – अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की जन्म जयंती के अवसर पर 200 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ गौरव यात्रा का आयोजन होगा ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव उपस्थित रहेंगे ।

अलीराजपुर – अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की 116 वीं जन्म जयंती के अवसर पर 23 जुलाई 2022 को चन्द्रोखर आजाद नगर में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, पावर /2047 कार्यक्रम एवं 200 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ गौरव यात्रा का आयोजन होगा। इस आयोजन के तहत स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा आजाद मेला अंतर्गत आजादी के तराने सुबह 10.30 बजे से प्रस्तुत किये जाएंगे। सुबह 11.30 बजे उज्जवल भारत -उज्जवल भविष्य अंतर्गत मंचीय कार्यक्रम उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य/2047 के तहत आयोजित कार्यक्रम होंगे। दोपहर 1 बजे आजाद ग्राउंड से आजाद स्मृति मंदिर तक गौरव यात्रा का आयोजन होगा। दोपहर 2.30 बजे आजाद ग्राउंड बस स्टैंड पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इस आयोजन में म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेा प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सुलोचना रावत, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेा पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला डावर, पूर्व विधायकद्वय श्री माधोसिंह डावर एवं श्री नागरसिंह चौहान तथा अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण की उपस्थित में आयोजित होगा ।

Trending