अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधिगण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विचार विर्मा किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान की रूपरेखा, जिले में उक्त अभियान के आयोजन तथा अभियान के तहत तिरंगा की मांग और विक्रय केन्द्र आदि संबंधित जानकारी विस्तार से बताई। बैठक में सभी सदस्यगण ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में सदस्यगण ने झंडा संहिता के लिए व्यापक जनजागरण कार्य संबंधित आवयक सुझाव दिये। शैक्षणिक संस्थाओं, हाट बाजार, ग्राम एवं नगर स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से झंडा संहिता की जानकारी आमजन तक पहुचंाई जाए। आगामी दिनों में ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले सम्मेलन में विोष रूप से इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाए। ध्वज विक्रय केन्द्र ग्राम स्तर, हाट बाजार स्तर, राान दुकानों आदि जगह स्थापित किये जाए। साथ ही जो व्यक्ति ध्वज क्रय नहीं कर सकते है उन्हें ध्वज का वितरण हेतु गणमान्यजन, समाजसेवीगण, व्यापारीगण आदि को प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में पौधारोपण, अमृत वन विकसित करने, अमृत सरोवर आदि की जानकारी देते हुए चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सुलोचना रावत, सांसद प्रतिनिधि श्री माधोसिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि अलीराजपुर श्री र्खुाीद अली दीवान, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री रायसिंह भयडिया, सुश्री हजरी अजनार, श्री मांगीलाल रावत, नगर परिषद जोबट अध्यक्ष श्रीमती रमीला चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाा राठौर, श्री रिकेा तंवर सहित अन्य गणमान्यजन सहित अधिकारीगण उपस्थित थे ।