अलीराजपुर

अलीराजपुर – शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की स्मृति में श्रधांजलि सभा को प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने संबोधित किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️




आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद को श्रृद्धासुमन अर्पित किये ।

अलीराजपुर – अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद नगर स्थित आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सुलोचना रावत, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला डावर, सांसद प्रतिनिधि श्री माधोसिंह डावर, श्री नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकील सिंह ठकराला सहित बडी संख्या में अन्य गणमान्यजन, विद्यार्थियों, ग्रामीणजन आदि ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को श्रृद्धासुमन अर्पित किये। 500 मीटर के तिरंगे को हाथों में थाम टाउन हाल परिसर से गौरव यात्रा निकाली गई जो आजाद स्मृति मंदिर पहुंची यहां अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को श्रृद्धासुमन अर्पित किये गए। यात्रा यहां से पुनः टाउन हाल परिसर पहुंची। यहां अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की स्मृति में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। श्रृद्धांजलि सभा एवं मुख्य कार्यक्रम में भारत माता एवं अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन, पुष्पमाला अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा हमें आजादी अमर शहीदों के बलिदान के बाद मिली है। इसकी कीमत हम सभी को समझनी होगी। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान को स्मृतियों में संजोए रखे। अमर शहीदों ने अपने लहू से धरा को सींचकर हमें आजादी दिलाई है। हमारे स्वतंत्रता के वीर सेनानी हमें आजादी का अमृत्व देकर गए है, जिसे हमें सदैव संजोए रखना है। उन्होंने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली की पुण्य मिट्टी और जल शौर्य स्मारक भोपाल में स्थापित करने पर जिले के विद्यार्थियों से उक्त शौय स्मारक का अवलोकन करने का आह्वान किया। यह स्थान तीर्थ स्वरूप है। उसके दर्शनार्थ अवश्य जाए। उन्होंने कहा हमारे संविधान की खुबसूरती है कि छोटे से स्तर का व्यक्ति देश के प्रथम नागरिक के पद यानी राष्ट्रपति तक बन सकता है, उन्होंने नव निर्वाचित राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मु को याद किया। उन्होंने उज्जवल भविष्य, उज्जवल भारत पावर/2047 के तहत देश में विद्युत विकास के संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया। उन्होंने उर्जा बचत के संदेश गीत का विमोचन किया। उन्होंने बच्चों को पुष्प की अभिलाषा कविता सुनाते हुए मातृभूमि की रक्षा, उसके के लिए कार्य करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्र भक्ति, विद्युत उर्जा, कुसुम योजना की मनमोहक नाट्य प्रस्तुतियां दी। उन्होंने पंचायत निर्वाचन में निर्वार्चित जन प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं भी दी। स्वागत उदबोधन कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने दिया। कार्यक्रम को श्री माधोसिंह डावर, श्री वकीलसिंह ठकराला ने संबोधित किया। अंत में सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। आभार एसडीएम सुश्री किरण आंजना ने माना ।

Trending