अलीराजपुर

अलीराजपुर – उज्जवल भविष्य , उज्जवल भारत पावर /2047 का संदेश दिया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

उज्जवल भविष्य,उज्जवल भारत पावर/2047 का संदेश नाट्य प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने दिया ।


अलीराजपुर – आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत उज्जवल भविष्य, उज्जवल भारत पावर/2047 के तहत अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर टाउन हाल परिसर चन्द्रशेखर आजाद नगर में अक्षय उर्जा, कुसुम योजना, उर्जा बचत तथा हर घर बिजली पहुंचाने तथा उसकी बचत के संदेश को देते हुए नाट्य प्रस्तुतियां दी गई तथा उर्जा बचत के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों स्थित फलियों, मंजरों टोलो तक घर-घर बिजली पहुचंाने के संदेश और उर्जा बचत पर आधारित वीडियो डाक्यूमेन्टी का प्रस्तुतिकरण हुआ। उर्जा बचत और हर घर बिजली पहुंचाने तथा देश में विद्युत विकास के संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने किया। किया। उन्होंने उर्जा बचत के संदेश गीत का विमोचन भी किया। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक नाट्य प्रस्तुति से बिजली के महत्व, उसकी बचत और कुसुम योजना के बारे में प्रस्तुतिकरण किया, जिसे सभी ने सराहा ।

Trending