अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने विभाग वार समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए विभाग प्रमुखों को आवयक दिाा निर्देा दिए। उन्होंने निर्देा दिए कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा संहिता के लिए जागरूकता तथा आमजन को इस अभियान से जोडने हेतु विोष प्रयास किये जाए। उन्होंने निर्देा दिए कि जिले में राजस्व सहित अन्य जिला अधिकारियों को आश्रम छात्रावासों के औचक निरीक्षण संबंधित संक्षिप्त समय सीमा में निर्देा दिए जाएंगे। उन्होंने निर्देा दिए कि प्रत्येक होस्टल आश्रम के प्रवेा द्वार, परिसरों में उचित और पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिचित हो। बेहतर व्यवस्थाओं हेतु उक्त निरीक्षण सुनिचित किये जाए। उन्होंने निरीक्षण करने वाले संबंधित अधिकारीगण ने निरीक्षण की जानकारी ली तथा आवयक दिाा निर्देा दिए। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री भू अधिकार आवास योजना, ईकेव्हायसी, सिकलसेल जांच की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सिकलसेल जांच हेतु विोष कैम्प आयेाजित करने के निर्देा दिए। बसों में निये जाने वाले किराये संबंधित ािकायतों की जांच हेतु टीम बनाकर औचक निरीक्षण के निर्देा दिए। बैठक में यूडीआईडी, वसूली संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त विभागों के विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे ।