अलग अलग सत्रों में प्रदेश के 52 जिलों के 818 अटो मोबाइल डीलर्स हुए प्रशिक्षण में शामिल
अलीराजपुर – केंद्र सरकार की मंशानुरूप प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं परिवहन आयुक्त श्री संजय कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रदेश में विदिशा से पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किये गए वाहन-4 पोर्टल को आगामी 27 जुलाई से पूरे प्रदेश में लागू करने के पूर्व परिवहन विभाग इसकी पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। इसके लिए परिवहन विभाग बकायदा अपने अफसरों और तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण के जरिये पोर्टल की बारीकियों से अवगत करवा रहा है। राजधानी में 2 दिवस के प्रशिक्षण के बाद रविवार को परिवहन विभाग ने एनआईसी के माध्यम से प्रदेश के 52 जिलों के अटोमोबाइल डीलर्स को गूगल मीट के जरिये अनलाइन प्रशिक्षण दिया। इस संबंध में अपर परिवहन आयुक्त ( प्रवर्तन) अरविंद सक्सेना ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 10 संभाग के अलग अलग जिलों को 4/3/3 संभाग में बाँटकर वहाँ के अटोमोबाइल डीलर्स को वाहन-4 पोर्टल की अनलाइन ट्रेनिंग दी गई । तीन और डेढ़ घंटों के अलग अलग सत्रों में प्रदेश के 52 जिलों के 818 अटोमोबाइल डीलर्स को वाहन-4 पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एनआईसी के प्रशिक्षकों द्वारा डीलर्स को बारीकी के साथ समझाया गया कि किस तरह इसे इस्तेमाल करना है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में वाहन-4 पोर्टल प्रारंभ किया गया जा चुका है। वर्तमान में विदिशा जिले में 19 जुलाई से पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है। अन्य सभी जिलों में 27 जुलाई से प्रारंभ किया जाना है। जिस हेतु सभी जिलों के डीलरों को वाहन-4 पोर्टल द्वारा वाहन पंजीयन हेतु किस प्रकार आवेदन करना है, का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है। विभागीय सहमति के आधार पर सभी डीलरों को वीडियों कन्फ्रेंस के माध्यम से एनआईसी अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें 11 से 12.30 तक ग्वालियर, चम्बल, सागर एवं रीवा संभाग, दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक शहडोल, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग, दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभाग के डीलर्स को ट्रेनिग दी गई। इस प्रशिक्षण में सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों का भी सहयोग रहा ।