RATLAM

एनआईडीएस फाउंडेशन 18,000 से अधिक को कर चुका है प्रशिक्षित, रोजगार मिलना होगा आसान~~ जावरा में 35 मातृशक्ति का किया सम्मान

Published

on

एनआईडीएस फाउंडेशन 18,000 से अधिक को कर चुका है प्रशिक्षित, रोजगार मिलना होगा आसान~~

जावरा में 35 मातृशक्ति का किया सम्मान

जावरा,। सम्मानएनआईडीएस फाउंडेशन देश के सभी राज्यों में सक्रिय है और अभी तक 18500 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित कर चुकी है। एनआईडीएस प्रशिक्षित बालिका एवं महिलाओं को शासकीय नौकरी , जिला उद्योग केंद्र एवं नगर निगम के माध्यम से बैंक में ऋण सुविधा आसानी से प्राप्त होती है।

यह विचार एनआईडीएस फाउंडेशन के सीईओ आरडी वर्मा एडवोकेट कोटा (राजस्थान) ने व्यक्त किए। श्री वर्मा ने जावरा में समाजसेवी श्वेता मंडलेचा द्वारा आयोजित मातृ शक्ति सम्मान समारोह में ब्यूटीशियन दक्षता प्रमाण पत्र वितरित किए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जगदीश राठौर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर 35 बालिकाओं को मातृशक्ति सम्मान से नवाजा गया।


यह थे अतिथि
राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की संस्थापक सुश्री दीपिका सिंह डोडिया, एनआईडीएस सेंट्रल डायरेक्टर किरण सोनी गरोठ,  डायरेक्टर शिखा जैन बोलियां (मंदसौर), जैन समाज के अध्यक्ष अभय भंडारी, पार्षद रजत सोनी, समाज सेविका श्रीमती ज्योति सोनी कार्यक्रम के अतिथि रहे। अतिथियों का डॉ. अशोक मंडलेचा, डॉ गौरव मंडलेचा, श्रीमती शिल्पा एवं सौरभ मंडलेचा ने पुष्प माला पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका श्वेता मंडलेचा ने आभार माना।

Trending