झाबुआ

2 साल बाद धूमधाम से निकाली कावड़ यात्रा:शिवमय हुआ मदरानी;बस में बैठकर पहुंचे ग्रामीण पिपलखुंटा धाम

Published

on

मदरानी

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से बंद कांवड़ यात्रा सोमवार से शुरू होने से कांवड़ियों में पूरा जोश दिखाई दे रहा है। सर्व हिन्दू समाज की ओर से सोमवार को हल्की-हल्की बारिश के बीच धूमधाम से विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। इस बार आयोजन में शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कोरोना के असर से बाहर निकलने के बाद दो साल बाद यात्रा के संरक्षक श्री प्रवीण कुमार भट्ट के नेतृत्व में कावड़ यात्रा की शुरुआत पिपलखुंटा से की गई। जल लेकर सैकड़ो कावड़िए पिपलोदा, काजली डुंगरी, कासिया, नागनवट, तितरिया होते हुए मदरानी(शिव मन्दिर महुडीपाड़ा) पर पहुंचे। ग्राम मदरानी में शिव भक्तों ने धूमधाम से कावड़ यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान भक्तों द्वारा जगह-जगह खानपान की व्यवस्था की गई। इस बीच बाबा से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए कावड़ियों ने प्रार्थना की और शिवालयों में जाकर जलाभिषेक भी किया। बारिश होने के बावजूद भी कावड़यात्री नहीं रुके और आज पूरा शहर शिवमय नजर आ रहा था। जहां देखो वहां कांवड़ियों की टोली कंधों पर कावड़ लिए नजर आ रही थी। जगह-जगह उनके स्वागत के लिए पुष्प वर्षा भी की गई। कावड़ियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में शहरवासी चौराहों पर एकत्रित हो गए। बैंड बाजों की धुन पर लोगों ने नाचते-गाते कावड़ यात्रा में भाग लिया। हर जगह भगवान शिव के नारों की गूंज सुनाई दी। इतने लोगों की संख्या देख पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। हर जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा। यात्रिओं के लिए भोजन व्यवस्था महूडिपाड़ा शिव मन्दिर पर की गई इस दौरान कार्यक्रम में यात्रा के संयोजक श्री प्रवीण भट्ट, कावड़ यात्रा व्यवस्था प्रमुख श्री निलेश कटारा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यक्रता श्री नारायण प्रजापत, ललित पंचाल, हरीश पंचाल, रमेश बारिया, रसूल भूरिया, मयंक पंचाल, हितेन्द्र पंचाल, सुनील प्रजापत, संदीप बैरागी, राहुल डामोर, निर्भय भानपुरिया, मुकेश मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रता बन्धु उपस्थित थे।

Trending