अलीराजपुर

अलीराजपुर – सिकलसेल स्क्रीनिंग में जिले ने लक्ष्य से अधिक व्यक्तियों की जांच की ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने लगातार स्क्रीनिंग जारी रखते जांच कार्य के दिए है निर्देश ।

अलीराजपुर – केन्द्र सरकार द्वारा अलीराजपुर जिले को सिकलसेल स्क्रीनिंग के कार्य हेतु विोष जिले के रूप में चिन्हांकित किया गया है, जिसके तहत जिले में सिकलसेल स्क्रीनिंग का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। जिले को प्रदाय 3 लाख 47 हजार 536 के लक्ष्य से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करते हुए 3 लाख 57 हजार 762 व्यक्तियों की अभी तक स्क्रीनिंग की जाकर लगातार स्क्रीनिंग का कार्य निरंतर जारी है। इस प्रकार जिले में अब तक 102.94 प्रतिात स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस स्क्रीनिंग के कार्य में 6 माह से 18 वर्ष के लक्षित 3 लाख 25 हजार 227 बच्चों में से 3 लाख 28 हजार 766 बच्चों की स्क्रीनिंग की जाकर 101.09 प्रतिात की उपलब्धि प्राप्त की गई है। वहीं लक्षित गर्भवती महिलाएं 22 हजार 309 में से 15 हजार 643 की स्क्रीनिंग करते हुए सिकलसेल जांच की जा चुकी है। इस लक्ष्य में चन्द्रोखर आजाद नगर, जोबट एवं उदयगढ क्षेत्र अपने लक्ष्य को पार कर चुके है। वहीं अलीराजपुर, कट्ठीवाडा एवं सोंडवा में विोष कैम्प आयोजित करते हुए लक्ष्यों को पूरा करते हुए शत प्रतिात लक्षित व्यक्तियों की सिकलसेल जांच किये जाने हेतु विोष प्रयास किये जा रहे है। इस स्क्रीनिंग से अभी से 13 हजार 360 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए है। इनमें भी 975 व्यक्तियों यानी की 2.22 प्रतिात व्यक्तियों मंे ही सिकलसेल के लक्ष्ण पाये गए है। जबकि 3 लाख 44 हजार 374 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इसमें से 6 हजार 970 व्यक्तियों को दिये जाने वाले स्वास्थ्य संबंधित इलाज भी प्रारंभ किया जा चुका है। जिले में सिकलसेल स्क्रीनिंग एवं विोष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्पों के माध्यम से जिले में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गर्दान में जिले में सिकलसेल स्क्रीनिंग तथा स्क्रीनिंग के पचात पॉजीटिव व्यक्तियो को इलाज तथा आवयक स्वास्थ्य मार्गर्दान का कार्य किया जा रहा है। जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर श्री सिंह कर रहे है ।

Trending