अलीराजपुर

अलीराजपुर – महाविद्यालय सोंडवा में स्वरोजगार योजनाओं संबंधित जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – शासकीय महाविद्यालय सोंडवा के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं आई टी आई सोंड़वा के सहयोग से जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अलीराजपुर द्वारा विभागीय स्वरोजगार योजनाओं के जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय सोंड़वा के प्राचार्य ड. बी.के. तिवारी के द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुये अधिक से अधिक स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत बनने हेतु प्रेरित किया गया। शासकीय आई टी आई सोंड़वा में श्री सुमेर सिंग भयडीया ने अपने उद्बोधन मे स्वयं का स्वरोजगार चुन कर योजनाओं लाभ लेने हेतू मार्गदर्शन दिया। प्रबंधक उद्योग विभाग श्री एस एल सोलंकी ने अपने सम्बोधन मे बेरोजगार युवक-युवतियो को स्वरोजगार योजनाओ का लाभ लेकर आत्म निर्भर बने एवं ओरो को रोजगार देने वाले बनने हेतू प्रेरित किया। श्री सोलंकी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की विस्तृत जानकारी दी ।प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत उद्योग हेतु 50 लाख तथा सेवा इकाई हेतु 20लाख रुपए तक के ऋण हेतु कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसी योजना अंतर्गत सभी वर्ग को पात्रता अनुसार 15 से 35 प्रतिशत अनुदान अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। वेबसाइट के माध्यम से अनलाइन स्वीकार्य है। सहायक प्रबंधक उद्योग श्री रितेश मंडलोई द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अंतर्गत सभी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां जिनकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण तथा उम्र 18 से 40 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय 12 से अधिक नहीं हो, को लाभांवित किये जाने का प्रावधान है। योजना अंतर्गत उद्योग हेतु रू. 1 लाख से 50 लाख तथा सेवा एवं खुदरा व्यवसाय हेतु रू. 1 लाख से 25 लाख तक का ऋण स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। योजना में ऋण पर 3 प्रतिषत ब्याज अनुदान तथा ब्ळज्डै अंतर्गत ग्यारंटी वार्षिक अधिकतम 7 वर्षों तक दी जाएगी। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में एमपी अनलाईन के माध्यम से वेबसाईट ेंउंेजण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर स्वीकार्य है। अधिक से अधिक युवाओं से आवेदन करने हेतु अपील की गयी। श्री सोलंकी ने जिले मे संचालित करने योग्य संभावित उद्योग, सेवा, व्यवसाय इकाईयो के बारे में बताया। अधिक जानकारी हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अलीराजपुर एवं श्री एस एल सोलंकी, प्रबंधक 8827061361, श्री रितेश मण्डलोई, सहायक प्रबंधक 9098523761 से सम्पर्क करें ।

Trending