अलीराजपुर

अलीराजपुर – आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री संजीव सिंह ने कन्या शिक्षा परिसरों, एकलव्य विद्यालय , खेल परिसर का निरीक्षण किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री संजीव सिंह एवं संभागीय उपायुक्त श्री ब्रजेा पांडे एक दिवसीय अलीराजपुर जिले के दौरे पर आए। यहां उन्होंने कन्या ािक्षा परिसर उदयगढ, संदा में निर्माणाधीन भवन , एकलव्य आवासीय विद्यालय सेजावाङा में नव निर्मित ऑडिटोरियम, सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने बच्चों की शिक्षण गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए आगे बढने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने निर्माणाधीन हॉस्टल एवं ऑडिटोरियम का अवलोकन करते हुए संबंधित एजेन्सी एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देा दिए कि समय सीमा में उक्त निर्माण पूरा किया जाए। उन्होंने खेल परिसर अलीराजपुर का निरीक्षण करते हुए यहां आधुनिकीकरण संबंधित कार्य हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देा दिए। उन्होंने यहां बिजली, शौचालय, मेस रूम, कीचन, बच्चों के रहने के कक्षों आदि के सुधार तथा आधुनिकीरण संबंधित प्रस्ताव के निर्देा दिए। यहां उन्होंने बच्चों को दिये जा रहे खेल प्रािक्षण की जानकारी लेते हुए बच्चों की प्रतिभा को बढाने हेतु किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देा दिए कि खेल परिसर में रिक्त सीटों पर बाक्सींग सहित अन्य खेल गतिविधियों में आने बच्चों को भर्ती किया जाए। उन्होंने निर्देा दिए कि बच्चों की खेल प्रतिभा को बढाने हेतु ट्रेनिंग प्रक्रिया तथा मॉनिटरिंग पद्धति लागू की जाए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending