झाबुआ केशव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा हरियाली अमावस्या पर वसुंधरा हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जावेगा, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख श्री अथर्व शर्मा ने बताया कि केशव इंटरनेशनल स्कूल हमेशा से ही पर्यावरण संरक्षण के कार्य करता आया है व इस वर्ष अभी तक संस्था के बच्चों द्वारा 450 पौधे व 400 बीजो का रोपण किया गया है, हरियाली अमावस्या का सनातन संस्कृति में विशेष महत्व है इसलिए विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार वसुंधरा हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे केशव इंटरनेशनल स्कूल की पहाड़ी के चारो ओर 28 जुलाई को प्रातः 10 बजे उपस्थित गणमान्य नागरिकों व विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक साथ 500 पौधे लगाए जाएंगे व पूर्व में लगाये गए पोधो के संरक्षण के लिए श्रमदान किया जावेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि आम जनमानस (आप और हम) को बनाया गया है, संस्था की प्राचार्य श्रीमती अम्बिका टवली व उपप्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने झाबुआ को हरा व सुंदर बनाने हेतु सभी से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की।