झाबुआ

हर घर तिरंगा महोत्सव अंतर्गत जिला प्रशासन ने तिरंगा रैली निकाली….. और हरियाली अमावस्या उत्सव पर हाथीपावा पर पौधारोपण भी किया

Published

on

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/07/VID-20220728-WA0226.mp4

झाबुआ। जिला प्रशासन , मीडिया क्लब और पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा महोत्सव व हरियाली अमावस्या उत्सव पर 28 जुलाई गुरुवार को सुबह बस स्टैंड से तिरंगा रैली प्रारंभ हुई , जो शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए राजवाड़ा चौक पर समाप्त हुई । इसके बाद वाहन रैली राजवाड़ा चौक से निकाली गई जो हाथीपावा पर खत्म हुई । सुबह करीब 8:30 बजे बस स्टैंड पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ,पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठन के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, संकट मोचन हनुमान सेवा समिति, गुड मॉर्निंग क्लब के साथ साथ एसडीएम एल एन गर्ग , तहसीलदार आशीष राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष मनूबेन डोडियार, नगर पालिका सीएमओ एल.एस.डोडिया, पीएचई कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मावी आदि अनेक कर्मचारियों के साथ-साथ व्यापारी संघ से संजय काठी, हिमांशु त्रिवेदी आदि ने इस रैली में सहभागिता की । साथ ही यह तिरंगा रैली बस स्टैंड से होते हुए ढोल धमाकों के साथ… भारत माता की जय वंदे मातरम….. आदि जयकारों के साथ यह रैली थांदला गेट ,मेन बाजार, आजाद चौक होते हुए राजवाड़ा पर पहुंची । राजवाड़ा चौक से बाइक रैली के माध्यम से हाथीपांवा पर पहुंचे, जहां पर पौधारोपण किया गया ।

Trending