RATLAM

सेहत सरोकार : कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 32 हजार से अधिक को लगा बूस्टर डोज

Published

on

दूसरा महाअभियान अगस्त में
30 सितंबर तक लगेगा निशुल्क वैक्सीन
रतलाम,। जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन बूस्टर डोज  महा अभियान के अंतर्गत टीका लगवाने के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया। जिले में लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 82% उपलब्धि समाचार लिखे जाने तक प्राप्त की जा चुकी थी। इसके अंतर्गत बूस्टर डोज़ की संख्या 31356 रही। सेकंड डोज़ 1047 लोगों को लगाए गए। कोविशिल्ड  की संख्या 20110 रही जबकि को वैक्सीन की संख्या 12403 रही।

सीएमएचओ डॉ प्रभाकर नानावरे ने बताया कि अगला महा अभियान 3 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा। सामान्य दिवस में आमजन रतलाम शहर के जिला चिकित्सालय , टीआईटी रोड स्वास्थ्य केंद्र ,  हाकिम वाडा डिस्पेंसरी,  गणेश नगर डिस्पेंसरी,  ईश्वर नगर स्वास्थ्य केंद्र, मोती नगर संजीवनी क्लीनिक ,  विरिया खेड़ी संजीवनी क्लीनिक आदि केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का वैक्सीनेशन ( शासकीय अवकाश के दिन छोड़कर )  किया जा रहा है।  इसके अतिरिक्त विकासखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों  एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

इन जगह हुआ वैक्सीनेशन

रतलाम जिले के रतलाम शहर , रतलाम ग्रामीण, जावरा, पिपलोदा, आलोट, सैलाना, बाजना सहित ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय ग्राम मुख्यालय पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

30 सितंबर तक निशुल्क सेवा

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ने बताया कि जिले में कोविड बूस्टर डोज़ टीकाकरण की सेवा 30 सितंबर तक निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। टीका लगवाने के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर साथ लाना आवश्यक है।

Trending