RATLAM

रोजगार समाधान : जीतो जॉब्स महामेला का आयोजन 29 जुलाई को

Published

on

विभिन्न संस्थाओं में मिलेगा रोजगार
शिक्षित अशिक्षित सभी के लिए रोजगार उपलब्ध
रतलाम, । जीतो (जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन) रतलाम चेप्टर के तत्वावधान में 29 जुलाई को जीतो जॉब्स महामेला का आयोजन होगा। इसमें जैन समाज के अशिक्षित और शिक्षित युवाओं एवं महिलाओं को जॉब प्रदान कराए जाएंगे।

जीतो रतलाम चेप्टर के चेयरमेन मुकेश जैन, कार्यक्रम संयोजक अभय जैन, चीफ सेक्रेटरी जयन्त जैन ने हरमुद्दा बताया कि जीतो जॉब्स महामेला का आयोजन शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अजंता टॉकीज रोड स्थित रोड हॉल में किया जाएगा।

इन संस्थाओं में मिलेगा रोजगार
इस कार्यक्रम में नीरज फुड्स प्रा.लि. रतलाम, अंज इन्जीनियरिंग रतलाम, पारस ग्राईडिंग हाऊस महू रोड रतलाम, टाईगर सिक्युरिटी रतलाम, क्षितीजा एलईजी जावरा, कृषि धन बायो केयर इंदौर, जी.आर. इण्डस्ट्रीज रतलाम, मेटर पावर रतलाम, ग्रो वर्ल्ड बायो एग्रीटेक रतलाम, भारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम, डीपी प्लास्टिक रतलाम, एयरटेल पेमेन्ट बैंक रतलाम, पीएनपी मेट लाईफ रतलाम, अजमेरा स्टील रतलाम, कुटुम्ब केयर रतलाम, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग आलोट, टाटा प्ले रतलाम प्रथम सेल्स राजीव नगर रतलाम, माही सेल्स (रेपीड आरओ सिस्टम) रतलाम, सरकार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साईसेंस जावरा, भारतीय एक्सा रतलाम एवं एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस रतलाम आदि कंपनियां नौकरी एवं इंटनशीप के लिए युवाओं का चयन करेगी।

बारकोड स्कैन कर करवाएं पंजीयन

उन्होंने रोजगार इच्छुक युवाओं एवं महिलाओं से बारकोड स्केन कर पंजीयन कराने एवं समस्त जानकारी वेबसाईट पर उपलोड करने का आह्वान किया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जा सके।

Trending