झाबुआ केशव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा हरियाली अमावस्या पर वसुंधरा हरियाली महोत्सव का आयोजन हुआ, उक्त कार्यक्रम में केशव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक, नगर के गणमान्य नागरिक व केशव विद्यापीठ के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में 528 पौधे केशव इंटरनेशनल स्कूल की पहाड़ी के चारो ओर लगाए गए साथ ही प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा सीड बॉल व बीज का रोपण किया गया कुल लगभग 400 बीज का रोपण विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था की प्राचार्य श्रीमती अम्बिका टवली ने बच्चों को हरियाली अमावस्या का महत्व समझाया, शारदा समूह की प्रमुख श्रीमती किरण शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो की पर्यावरण के प्रति जागरूकता की सराहना की। संस्था की उपप्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने बताया कि वसुंधरा हरियाली महोत्सव की पहले दिन की सफलता को देखते हुए संस्था द्वारा इस अभियान को हरियाली तीज (31 जुलाई) तक चलाया जाएगा साथ ही बताया आगामी 30 जुलाई को संस्था के स्टाफ द्वारा श्रमदान का निर्णय लिया गया है। संस्था के डायरेक्टर श्री मयंक रुनवाल ने महोत्सव की सफलता का श्रेय विद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को दिया।