झाबुआ

पंकज कोठारी के 9 उपवास की तपस्या हुई पूर्ण……. समणी वृंद से मांगलिक सुनकर किया पारणा..

Published

on

झाबुआ – जैन समुदाय के तीनों पंथो में साधु भगवंतो के चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के साथ ही तपस्याओं का दौर प्रारंभ हो गया । तेरापंथ समाज में भी प्रथम चातुर्मास प्रवेश को लेकर समाज जन में उत्साह व उमंग है तथा तपस्या का दौर भी जारी.हैं । इसी कड़ी में तेरापंथ समाज के सुश्रावक ताराचंद गादिया की पुत्रवधू श्रीमती हंसा गादीया ने समणी निर्वाण प्रज्ञा जी व मध्यस्थ प्रज्ञा जी की प्रेरणा से चातुर्मास प्रारंभ होने के समय अठाई तपस्या पूर्ण करने के बाद, अब स्वर्गीय इंदरमल जी कोठारी के सुपुत्र व उपासक व तेरापंथ महासभा के कार्यकारिणी सदस्य पंकज कोठारी ने 9 उपवास की तपस्या पूर्ण की । समणी निर्वाण प्रज्ञा जी व मध्यस्थ प्रज्ञा जी की प्रेरणा से 22 जुलाई से तप प्रारंभ किया व 30 जुलाई को 9.उपवास का तप पूर्ण हुआ । 9 उपवास की तपस्या के उपलक्ष्य में परिवारजन द्वारा धार्मिक चौबीसी का आयोजन भी सभा भवन पर किया गया । तथा समस्त श्वेतांबर और दिगंबर समाज की महिला मंडल ने तपस्वी के तप की अनुमोदना की । 31 जुलाई को नवकारसी पश्चात पंकज कोठारी ने समणी वृंद से मांगलिक सुनी । तत्पश्चात शासन माता का पूजन पाठ कर व आशीर्वाद प्राप्त कर परिवार जन की उपस्थिति में पारणा किया । इसके अलावा पूर्व के वर्षों में भी चातुर्मास के दौरान उपवास ,बेले , तैले व आयंबिल तप व.नवपद ओलीजी भी कई बार कर चुके है तथा सामायिक, प्रतिक्रमण आदि इनकी जीवनशैली का हिस्सा है । यूं तो पंकज कोठरी श्रद्धानिष्ठ और धार्मिक परिवार से होने से पूर्व में भी  10 बार अठाई तप पूर्ण कर चुके है अब यह 11 वी तपस्या हैं इसके अलावा समाज में उपासक श्रेणी में होने से प्रतिवर्ष पर्यूषण पर्व के दौरान अपनी सेवाएं, तेरापंथ महासभा द्वारा इंगीत अनुसार देते हैं । इसके अलावा तेरापंथ समाज द्वारा तप की अनुमोदना के उपलक्ष्य में तपस्वी हंसा गादिया व पंकज कोठारी का शाल व पुस्तक से बहुमान किया गया । इस तपस्या के पूर्ण होने पर तेरापंथ समाज के वरिष्ठ सुश्रावक ताराचंद गादीया,मगनलाल गादीया, राजेंद्र चौधरी , बाबूलाल कांसवा अशोक भंडारी, मुकेश नागोरी, मोहन कांसवा आदि, तेरापंथ समाज से केंद्र व्यवस्थापक मितेश गादीया, तेयुप झाबुआ से प्रमोद कोठारी, वैभव कोठारी, तेरापंथ समाज सारंगी से अनिल बंबोरी व रायपुरिया से प्रकाश कोटडिया , पत्रकार महासंघ से हिमांशु त्रिवेदी , सलीम हुसैन , राधेश्याम पटेल, संजय जैन, श्याम त्रिवेदी आदि ,सामाजिक महासंघ से नीरज राठौर ,वनवासी कल्याण परिषद से मनोज अरोरा, पीयूष गादीया , पत्रकार कल्याण परिषद से प्रवीण सोनी ,आफताब कुरैशी , सकल व्यापारी संघ से संजय काठी, रोटरी क्लब से कार्तिक नीमा, श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ से चातुर्मास व्यवस्था समिति अध्यक्ष मुकेश जैन , भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ से अरविंद दातला, विश्व हिंदू परिषद से वैभव सुराणा, अंकुरम इंटरनेशनल के संस्थापक लोकेश दवे आदि विभिन्न संगठनों ने तप की अनुमोदना की और मंगलकामनाएं प्रेषित की ।

Trending