RATLAM

शिक्षिका की अध्यापन शैली से प्रभावित पालकों ने प्राइवेट स्कूल से बच्चों को निकालकर सरकारी स्कूलों में दिलाया दाखिला

Published

on

“सेवानिवृति पर समारोह में विदाई दी आदर्श विद्यालय की शिक्षिका को
रतलाम, 1अगस्त। शिक्षिका की अध्यापन शैली से प्रभावित होकर पालकों ने जहां बच्चो को भर्ती कराया, वही कई अनेको ने प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे अपने बच्चो को निकालकर उनके सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाया। शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी, लगन एवं विद्यार्थियों के प्रति समर्पित होकर 40 वर्ष की शासकीय सेवा कार्य पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका प्रमिला त्रिवेदी का कार्य प्रशंसनीय रहा।

यह बात संकुल प्राचार्य अनिता सागर ने कही। श्रीमती सागर जवाहर नगर स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका प्रमिला त्रिवेदी की सेवानिवृति पर आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थी। अध्यक्षता सी.एम. राइस स्कूल विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य संध्या वोरा ने की। श्रीमती वोरा ने कहा कि शिक्षिका त्रिवेदी ने विद्यालय के बच्चों को मां का प्यार देकर निष्ठा के साथ पढ़ाया। जिससे बच्चों की बड़ी संख्या विद्यालय में अध्ययनरत है।

इन्होंने भी किया विचार व्यक्त

सेवानिवृत्ति समारोह को जनशिक्षक कैलाश राठौड़, अनिल वर्मा, भगवती कामरा, शिक्षा विभाग के पूर्व लेखाधिकारी प्रेम बेनावत, बी एल हरोड, वे.रे. मजदूर संघ के पूर्व नेता आर. सी. भट्ट, मौसमी त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। सेवानिवृत्त शिक्षिका त्रिवेदी का सभी ने पुष्प माला से सम्मान किया।

यह थे मौजूद

सेवानिवृत्ति आयोजन में मौजूद अन्य अतिथि
इस अवसर पर सुशीला नरेटी, शीला चौहान, हेमन्त भट्ट, रमेश जोशी, जय प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार ओम त्रिवेदी, धर्मेन्द्र नागर, सुमन नागर, हर्षा भट्ट, शर्मिला भट्ट, दीक्षा व्यास, कनिका व्यास,  डॉ. आनंद त्रिवेदी, आशिष जैन, जयपाल कुशवाह, अनामिका भरकुंदिया, मृदुला जोशी आदि उपस्थित थे। संचालन शिक्षक ध्रुव कुमार पारखी ने किया। आभार दिव्या चौहान ने माना।

Trending