RATLAM

चालीसा महोत्सव के आयोजन मेें 70 अवार्ड प्राप्त करने वाली मानसी का सम्मान किया गया

Published

on

रतलाम, । सिन्धु सेना लाल सांई समिति व लाल सांई बहिराणा मंडली (सिंधी समाज) के तत्वाधान में श्री कालिका माता मंदिर परिसर में स्थित झूलेलाल मंदिर मेें सिंधी समाज द्वारा चालीसा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम धूमधाम से मनाये जा रहे हैं। महोत्सव के अंतर्गत चन्द्र दर्शन ( चण्ड) के उपलक्ष में एक साथ 32 ज्योत साहेब बहिराणा बनाया गया। यह आयोजन 24 अगस्त तक चलेगा। रतलाम की मानसी तीर्थानी को राष्ट्रीय सेवा योजना से राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित होने पर सिंधु सेना लाल सांई चालीसा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

सिंधी समाज की बेटी मानसी रमेेश कुमार तीर्थानी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा देश के सर्वोच्च समाजसेवा (सोशल सर्विस) युवा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। मानसी को भारत सरकार द्वारा युवा राजदूत के रूप में चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिला है। इससे पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, शिक्षा मंत्री किरेन रिजिजू से भी सम्मान प्राप्त कर चुकी है।

मानसी ने 5 वर्ष पहले ग्राम कुराना (भोपाल के पास) को गोद लेकर उसमे सभी सरकारी योजनाओ का आम आदमी एवं ग्राम वासियों तक लाभ पहुंचाया। जिसको देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

समाज सेवा के साथ साथ मानसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष राष्ट्रीय स्तर पर दो बार मध्य प्रदेश के लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी है। आज तक मानसी कुल 70 अवार्ड एवं सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुकी हैं। सिंधी समाज व सिंधु सेना लाल साईं चलिहा समिति, लाल साईं बहिराणा मंडली द्वारा आज इनका सम्मान कर प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया। सिंधी समाज एवं रतलाम शहर का नाम रोशन करने पर मानसी के परिवार को समिति ने शाल श्री फल से सम्मानित किया।”

Trending