अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत की जाने विभिन्न गतिविधियों के आयोजन और तैयारियों को लेकर आवयक दिाा निर्देा दिए। उन्होंने निर्देा दिए कि 13 से 15 अगस्त के आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत वातावरण निर्माण हेतु की जाने वाली गतिविधियों का आयोजन सुनिचित किया जाए। उन्होंने निर्देा दिए कि जिले के नगरीय, कस्बाई और ग्राम स्तर पर व्यापक जागरूकता हेतु विोष गतिविधियों का आयोजन किया जाए। उक्त गतिविधियों में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, समाजसेवीगण, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, अधिकारी-कर्मचारी आदि को सम्मिलित किया जाकर गतिविधियों का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाए। इस अभियान के अंतर्गत माह के प्रथम सप्ताह से गतिविधियों का आयोजन किया जाए। उन्होंने अंकुर अभियान के तहत रजिस्ट्रेान एवं पौधारोपण की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देा दिए कि आगामी दो दिनों में 4-4 हजार पौधो का रोपण करते हुए अंकुर एप पर पंजीयन की प्रक्रिया की जाए। उन्होंने विभाग वार दिये गए पौधारोपण के लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा भी की तथा लक्ष्यानुसार प्रगति अनिवार्य रूप से सुनिचित की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने समय सीमा बैठक में सीएम हैल्प लाइन, समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए लंबित पत्रों का समय सीमा में निराकरण के निर्देा दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Trending