अलीराजपुर – संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मॉ तुझे प्रणाम 2022-23 के अन्तर्गत एन0सी0सी0, खिलाडी, मेधावी छात्र, स्काउट एवं एन0एस0एस जिनकी आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष दिनांक 31.08.2022 तक हो, का चयन किया जाना है। प्रत्येक विकासखण्ड से 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियों) 01 एन0सी0सी0, 01 खिलाडी, 01 मेधावी छात्र, 01 स्काउट एवं 01 एन0एस0एस का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल के अनुभव यात्रा के लिये किया जाएगा। युवाओं का चयन जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। मॉ तुझे प्रणाम योजना के चयन के लिये उक्त संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले युवक/युवतियों का आवेदन पत्र के साथ फिटनेस प्रमाण पत्र/ चिकित्सा प्रमाण पत्र/ चरित्र प्रमाण पत्र थाना प्रभारी से प्रमाणित कराकर जमा करें। आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 10 अगस्त 2022 तक है। आवेदन जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग संयुक्त कलेक्टर कार्यालय दूसरी मंजिल कक्ष क्र0 207 जिला अलीरापजुर में सायरू 4 बजे तक किये जाएगें। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन निम्न कर्मचारियों से सम्पर्क किया जा सकता है। श्री अजय रिछारिया जिला प्रशिक्षक अलीराजपुर 9425673490, श्री हेमन्त मुजाल्दे सहा. ग्रेड- 3 अलीराजपुर 8770649144, श्री कारसिंह सस्तिया ग्रामीय युवा समन्वयक सोण्डवा/भाबरा 9993747212, श्री दिलीपसिंह बघे ग्रामीण युवा समन्वयक जोबट/उदयगढ/कठ़ठीवाडा 9981073899 से जानकारी ले सकते है ।