बोरी से जोबट आते वक्त लुटेरों द्धारा किया गया जानलेवा हमला महिला की मौत हो गयी। इससे क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश हैसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटना की चर्चा चल रही हैं। क्षेत्रवासियों ने तत्काल इस क्षेत्र में चौकी बनाने की मांग की है।कुछ दिनों पहले सहायक उपनिरीक्षक कन्हैयालाल बोरी से जोबट होते हुए आलीराजपुर जा रहे थें। मार्ग पर बदमाशों ने एएसआई कन्हैयालाल को रोककर पत्थर बरसाए और कन्हैयालाल की सरकारी पिस्तौल लूटकर बदमाश रफूचक्कर हो गए। उक्त आरोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक से लेकर पूरी पुलिस टीम दिन रात लगी हुई हैं। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई। 4 वर्ष पूर्व बोरी थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक शहीद अरविंद सेन की भी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। से जोबट-बोरी मार्ग पर आए दिन लूटपाट क्षेत्रवासी काफी डरे हुए हैं। रविवार रात लगभग 10 बजे जोबट थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबट बोरी रोड के बीच डेकाकुंड में ग्राम बलेड़ी निवासी दंपती को लूटने के इरादे से बाइक सवार बदमाशों ने रोककर पत्थरों से हमला व मारपीट की जिसमें सुशीला पति तागडिया उम्र (32) गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पति ने मदद के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया। गंभीर घायल महिला को जोबट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। चोट गंभीर होने के कारण महिला के रास्ते में ही यात्रा मुहालजिस जगह प्रधान आरक्षक अरविंद्र सेन शहीद हुए थे वहां आए दिन लूटपाट हो रही है।
जोबट-बोरी रोड से आम आदमी का निकलना मुश्किल कर दिया है बदमाशों ने । -योगेश बघेल, सामाजिक कार्यकर्ता
आम लोगों की पीड़ा चौकी बने एसपी और जनप्रतिनिधियों को इस क्षेत्र में चौकी बनाने की पहल करना चाहिए और अच्छे दमदार व दबंग पुलिस स्टाफ को जल्द से जल्द लाना चाहिए ताकि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगा सके। -राजेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार
तो नहीं होती घटना बोरी क्षेत्र के रहवासी लंबे समय से पुलिस चौकी की मांग कर रहे हैं। शायद समय रहते अगर यह मांग पूरी हो जाती तो यह घटना नहीं होती । -संजय गांधी, समाजसेवी, बोरी
जल्द करेंगे गिरफ्तार जोबट पुलिस थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। हर पॉइंट पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -नीरज नामदेव, एसडीओपी, जोबट