अलीराजपुर

अलीराजपुर – ईमानदारी से भी होता है , खाद्द का व्यापार चार भुजा ट्रेडर्स वालपुर के मालिक ने किया सिद्ध ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

अलीराजपुर – कई दिनों से यूरिया खाद्द के मसले पर जिले में शिकायतों का दौर शुरू था , कई किसानों ने यह आरोप भी लगाए की हमे यूरिया खाद्द उचित मूल्य से ज्यादा मूल्य में व्यापारियों द्धारा किया जा रहा है , यह बात कई जगह शिद्ध भी हुई पर वालपुर के एक व्यापारी जिनकी फर्म का नाम चार भुजा ट्रेडर्स है , उन्हें द्धारा पूरे सीजन में खाद्द उचित मूल्य पर ही किसानों को दिया गया , एव उन्होंने तो वहाँ के सरपंच को वहाँ खड़े रख कर किसानों को खाद्द वितरित किया , जब आज वहाँ कृषि अधिकारी एवं तहसीदार महोदय पहुँचे तो उन्होंने किसानों से पूछा कि इस दुकान से क्या भाव खाद्द लिया तो किसानों द्धारा बताया गया कि उचित मूल्य पर ही सेठ हमे शुरू से खाद्द दे रहा है , यह सेठ ईमानदार है हम बहुत समय से सेठ को जानते है ।

व्यापारी ओम राठौड़ से जब हमने बात की तो उन्होंने हमें बताया ।

आज हमारी दुकान श्री चारभुजा ट्रेडर्स वालपुर जिला अलीराजपुर म प्र मैं यूरिया उर्वरक खाद का विक्रय सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 266.50 पर ही किया जाता है आज हमारे पास यूरिया खाद का जो स्टॉक था आज हमारे ग्राम के सरपंच जयपाल भाई साहब के सामने किसानों को वितरण कर दिया गया है हमारी दुकान पर तहसीलदार महोदय एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ससोंडवा द्वारा हमारी दुकान का निरीक्षण किया गया और हमने जिन किसानों को यूरिया का विक्रय किया था हमारी विक्रय बिल बुक के आधार पर उन किसानों से यह पूछा गया कि आपने यूरिया कितने में खरीदा हमारे द्वारा किसानों को बायोमेट्रिक पोस मशीन द्वारा व विक्रय बिल बुक के आधार पर विक्रय किया जाता है पर कुछ लोग झूठी शिकायत अफवाह अफवाह फैलाते हैं और किसानों को भ्रमित करते हैं ।

Trending