झाबुआ

पुलिस की लचीली कार्यप्रणाली से शहर में बढ़ता अवैध सट्टे का कारोबार

Published

on

झाबुआ – शहर में पुलिस की लचीली कार्यप्रणाली के कारण सट्टे का अवैध कारोबार दिन दुगनी रात चोगनी की तर्ज पर विकास कर रहा है । यह सटोरिये शहर के विभिन्न स्थानों पर आसानी से सट्टा खाईवाल करते हुए देखे जा सकते हैं । शहर में करीब 25 से अधिक स्थानों पर सट्टा खाईवाल आमजनों को और युवाओं को आर्थिक लालच देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । यह खाईवाल आमजनों को तो आसानी से नजर आ रहे हैं लेकिन पुलिस को नहीं……

झाबुआ शहर के हुडा क्षेत्र ,बाडकुआ क्षेत्र, राजगढ़ नाका के पास , जेल के पीछे , उत्कृष्ट स्कूल के पीछे , माधवपुरा क्षेत्र तेलीवाड़ा, मेघनगर नाका , रंगपुरा रोड , नगर पालिका के पीछे हिस्से में , बस स्टैंड क्षेत्र में आदि करीब 25 से अधिक स्थानों पर सट्टा खाइवाल को सट्टा लेते हुए देखे जा सकते हैं। आम जनों के साथ-साथ संभवत: पुलिस को भी जानकारी है । लेकिन लगातार कारवाई के अभाव में इन सटोरिये के.होसले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं और यह आज की युवा पीढ़ी को अंक 1 से 9 में उलझाकर, उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं तथा आर्थिक हानि पहुंचा कर युवाओं को अन्य गलत रास्तों पर जाने पर भी मजबूर कर रहे हैं। यह सटोरिये एक के बाद एक युवाओं को अपना निशाना बना रहे हैं । ये सटोरिये शहर में बेखौफ होकर अवैध सट्टे का कारोबार लगातार संचालित कर रहे हैं । इन सटोरियों को पुलिस कारवाई का क्षणिक भी भय नहीं है या फिर कारवाई से पहले इन सटोरियों को सूचना मिल होगी । सभी दबिश के दौरान पुलिस पकड़ में नहीं आते हैं ।वही पुलिस द्वारा कागजी खाना पूर्ति हेतु नए-नए खाईवाल पर , एक या दो पर कारवाई भी करती है लेकिन पुलिस आज तक.उन सटोरियों को नहीं पकड़ पाई है जो इन सब का बादशाह है । या इस अवैध सट्टे को पूर्ण रूप से संचालित करता है वहीं जिले में क्रिकेट का सट्टा तो और भी मशहूर है ।

Trending