झाबुआ

हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत लगाई स्टॉल , राजवाडा परिसर में कलेक्टर के द्वारा उद्घाटन

Published

on


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलने वाला हर घर तिरंगा कार्यक्रम

झाबुआ, – । आज प्रातः कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा प्राप्त करने के लिए राजवाडा परिसर झाबुआ में लगाई गई स्टॉल का उद्घाटन किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर देश के हर हिस्सों में तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। यह तिरंगा जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किया गया है। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा आव्हान किया कि झाबुआ को तिरंगामय बनाने के लिए सभी अपने घरों में तिरंगा फहराए एवं अधिक से अधिक लोग इसमें सहभागिता करें। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु बेन डोडियार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया, सकल व्यापारी संघ के अघ्यक्ष संजय काठी, कमलेश पटेल, हिमांशु त्रिवेदी, श्रीमती सुशील भट्ट आदि उपस्थित थे। जिनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज क्रय किए गए एवं संकल्प लिया कि झाबुआ जिले में हर घर तिरंगा फहराने में सभी सामाजिक संस्थाएं व्यापारी संघ, धार्मिक संस्थाए एक जुट होकर तिरंगामय झाबुआ को साकार करेंगे।


हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा प्राप्त करने के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगाई गई स्टॉल का आई.जी. के द्वारा उद्घाटन
आज प्रातः आई.जी. श्री राकेश गुप्ता के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा प्राप्त करने के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्टॉल का फिता काटकर उद्घाटन किया गया एवं राष्ट्र्ीय ध्वज क्रय किया। उद्वघाटन के समय देश भक्ति के नारे लगाकर ध्वज फहराया गया। इस दौरान डी.आई.जी. श्री चन्द्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, जिनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज क्रय किए गए एवं संकल्प लिया कि झाबुआ जिले में हर घर तिरंगा फहराने में सभी अधिकारी, कर्मचारी एक जुट होकर तिरंगामय झाबुआ को साकार करेंगे।

Trending