अलीराजपुर – वन मंडलाधिकारी अलीराजपुर श्री मयंक सिंह गुर्जर ने बताया जिले के कट्ठीवाडा, चन्द्रोखर आजाद नगर एवं उदयगढ के पहाडवा क्षेत्र में जंगली जानवर की आमद होने से वन क्षेत्र के रहवासी सावधानी बरते। वन क्षेत्र में प्रवेा से बचे। चरवाहे बकरी, गाय आदि पाुओं को चराने के दौरान विोष सावधानी बरते। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से रात्रि में घर से बाहर निकलने के दौरान विोष सावधानी और सतर्कता बरतने की भी अपील की है। जंगली जानवर की आमद होने पर शोर मचाए, ताकि जंगली जानवर रहवासी क्षेत्र से दूर रहे। रात्रि में पाुओं को बंद स्थानों पर बांधे, ताकि छोटे पाुओं के शिकार के लिए जंगली जानवरी रहवासी क्षेत्र में प्रवेश ना करें ।