जोबट

जोबट – सुंदरकांड पाठ के साथ हुई वीर दुर्गादास जी जन्म जयंती कार्यक्रम की शुरुआत ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

जो खेल गए प्राणों से प्रभु राम के लिए एक बार तो हाथ उठालो रे हनुमान के लिए

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/08/VID-20220804-WA0018.mp4

जोबट – श्री सकल पंच क्षत्रिय राठौड समाज जोबट के तत्वाधान में राष्ट्र संत वीर दुर्गादास जी राठौड़ की 384 जन्म जयंती उत्सव का कार्यक्रम स्थानीय पंच भवन में संगीतमय सुंदरकांड सामूहिक वाचन से हुआ , कार्यक्रम के प्रारंभ में उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश रामलाल जी राठौर, समाज के अध्यक्ष श्री अशोक टवली उपाध्यक्ष श्री सुरेश जी राठौड़ ने हनुमान जी व दुर्गदास जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पूजन पुष्पांजलि अर्पित कर किया। समाज भवन में आए सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत बहन भागवंती राठौर , श्रीमती किरण गोपाल राठौड़ ने किया , स्थानीय सिद्धिविनायक गणेश महिला मंडल की श्रीमती सीमा ओमप्रकाश राठौर की टीम ने श्री सुंदरकांड जी की दोहे चौपाईयों का सामूहिक रुप से वाचन कर भजन सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं ,जो खेल गए प्राणों से प्रभु राम के लिए एक बार तो हाथ उठा लो रे हनुमान के लिए , नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो और चरण हो राघव के जहां मेरा ठिकाना हो की तर्ज पर वाचन करते हुए वादक श्री जयंतीलाल जी राठौड़ और हारमोनियम पर श्री राजेंद्र जी कोदे , एक्टोपेड पर श्री उज्जवल सोनी के संगीत से वातावरण को उत्साह से भर दिया , कार्यक्रम में वाणी समाज, ब्राह्मण समाज , सोनी समाज, आ सोरिया समाज, माहेश्वरी समाज, जयसवाल समाज आदि के साथ समाज के वरिष्ठजन युवा मंच और महिला मंडल के सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ भागीदारी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गजेंद्र टवली का सराहनीय सहयोग रहा , संचालन श्री बसंत राठौर एडवोकेट ने किया ।

Trending