अलीराजपुर

अलीराजपुर – हर घर तिरंगा अभियान में हर वर्ग का व्यक्ति सक्रिय सहभागिता करें – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से किया संबोधित ।

अलीराजपुर – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों के आयोजनों के संबध में आयोजित वीसी को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी का आह्वान किया स्वतंत्रता सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों में हर वर्ग, धर्म, राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, नागरिक, ग्रामीणजन, युवा, विद्यार्थी आदि सभी पूरे उत्साह के साथ जुडे। उन्होंने कहा हम आजादी के अमृत काल में स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों के बलिदान का पुण्य स्मरण करते हुए इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिचित करें। 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति तिरंगा क्रय करके अपने घर पर फहराए। जनजागरण के अभियान को व्यापक स्तर पर क्रियान्वित किया जाए। अलीराजपुर में वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री रायसिंह भयडिया, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष श्री रितेा डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकील सिंह ठकराला, श्री किाोर शाह, श्री संजय मांझी, श्री रेमसिंह डूडवे सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
फोट

Trending